Advertisement

रणवीर और वाणी स्टारर फिल्म 'बेफिक्रे' में 40 किसिंग सीन्स को सेंसर बोर्ड ने बेफिक्र होकर किया पास

फिल्म 'बेफिक्रे' को बिना किसी कट के सेंसर बोर्ड से मिला यू/ए सर्टिफिकेट. फिल्म में शामिल सभी 40 किस सीन और बोल्ड सीन हुए पास.

फिल्म 'बेफिक्रे' फिल्म 'बेफिक्रे'
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

फिल्मों में बोल्ड और किसिंग सीन्स को लेकर सेंसर बोर्ड का अब तक सख्त रवैया ही देखने को मिला है. कई फिल्ममेकर्स इसका लगातार विरोध करते आए हैं. शायद अब सेंसर बोर्ड भी फिल्मों को लेकर लगातार उठ रहे इस मुद्दे पर नर्म पड़ गई है, क्योंकि हाल ही में सेंसर बोर्ड ने फिल्म 'बेफिक्रे' को यू/ए सर्टिफिकेट दे दिया है.

Advertisement

सेंसर बोर्ड ने रणवीर सिंह और वाणी कपूर पर इस फिल्म में फिल्माए गए 40 किसिंग सीन्स को बिना कट लगाए हुए यू/ए सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है. सेंसर बोर्ड का यह कदम वाकई हैरान करने वाला. खबरों के मुताबिक, सेंसर बोर्ड अब फिल्म में बोल्ड सीन्स को हटाए जाने को लेकर विवाद का सामना करने से परहेज कर रहा है. सेंसर बोर्ड नहीं चाहता कि निर्माता फिर से फिल्म में कट को लेकर कोई विवाद खड़ा करें और रिवीजन कमिटी या ट्रिब्यूनल में अपील करने पहुंचे.

खैर सेंसर बोर्ड का यह कदम फिल्म निर्माताओं के लिए एक अच्छी खबर है. अब दर्शक 9 दिसंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म 'बेफिक्रे' में रणवीर और वाणी के सभी 40 किसिंग सीन्स को देख सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement