Advertisement

'बेफिक्रे' के चौथे पोस्टर में भी किस करते दिखे रणवीर-वाणी

'बेफिक्रे' में रणवीर सिंह और वाणी कपूर की नई जोड़ी करीब 23 किस करती नजर आएगी. हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. पिछले तीनों पोस्टरों की तरह इस पोस्टर में भी दोनों किस कर रहे हैं.

रणवीर सिंह और वाणी कपूर रणवीर सिंह और वाणी कपूर
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'बेफिक्रे' इस साल 9 दिसम्बर को रिलीज होने वाली है. लेकिन उसके पहले इसका चौथा पोस्टर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में रणवीर सिंह और वाणी कपूर की जोड़ी नजर आएगी. बता दें कि वाणी इसके पहले 2013 की फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' में दिखीं थीं.

इस पोस्टर में दोनों एक बार फिर किस कर रहे हैं. इससे पहले फिल्म के तीनों पोस्टर में भी दोनों कुछ इसी अंदाज में नजर आए थे. रणवीर सिंह ने ट्विटर पर ये पोस्टर रिलीज किया है.

Advertisement

इस पोस्टर में रणवीर सुपर फिट दिख रहे हैं. इसके पहले रणवीर ने पेरिस में हुए 3 महीने की शूटिंग के दौरान जमकर वर्क आउट किया था. उस ट्रेनिंग की वीडियो भी रणवीर ने पोस्ट की थी.

कहा जा रहा है इस फिल्म के जरिए आदित्य ने रिचर्ड लिंकलेटरव की फिल्म 'बिफोर सनराईज' को ट्रीब्यूट दिया है. इस फिल्म के बाद 'बिफोर सनसेट' और 'बिफोर मिडनाइट' भी रिलीज हुई थी.

इस फिल्म के साथ 7 साल बाद आदित्य चोपड़ा डायरेक्शन में कमबैक कर रहे हैं. इसके पहले 2009 में आदित्य ने शाहरुख-अनुष्का की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' बनाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement