Advertisement

रईस, जॉली LLB-2 के बाद 'बेगम जान' भी PAK में रिलीज नहीं होगी

विद्या बालन की फिल्म को पाकिस्तान में दिखाने की अनुमति नहीं मिली है. जानें क्या है इसकी वजह...

बेगमजान में विद्या बालन बेगमजान में विद्या बालन
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन को उनकी आने वाली फिल्म 'बेगम जान' के लिए तारीफ मिल रही है. फिल्म का ट्रेलर इस महीने की शुरुआत में आया था और यह अगले महीने रिलीज होगी.

फिल्म 'बेगम जान' राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और फिल्म निर्माता श्रीजीत मुखर्जी की बांग्ला फिल्म 'राजकहिनी' की हिंदी रिमेक है, जो भारत और पाकिस्तान के विभाजन की पृष्ठभूमि पर स्थापित है. खबर है कि इस फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज करने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

Advertisement

 हर महिला के लिए मिसाल हैं 'बेगम जान' के ये दमदार डायलॉग्स

एक रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में दिखाए भारत और पाकिस्तान के विभाजन के दृश्यों की वजह से ही फिल्म 'बेगम जान' पड़ोसी देश में रिलीज नहीं हो रही है. दोनों देशों के बीच की वर्तमान राजनीतिक स्थिति को भी एक कारण माना जाता है जिसकी वजह से 14 अप्रैल को फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया जा रहा है.

 'बेगम जान' विद्या के लिए हर मर्द तीन टांगों वाला मुर्गा

फिल्ममेकर महेश भट्ट ने भी पाकिस्तान सरकार को कथित तौर पर फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज करने की परमिशन देने के लिए लिखा है. हालांकि उन्हें अभी तक पाकिस्तान सरकार से इसका कोई जवाब नही मिला है.

इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2017: बॉलीवुड को पॉलिटिक्स में नहीं फंसाना चाहिए- कल्क‍ि

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक विद्या की फिल्म 'बेगम जान' को 'रईस', 'जॉली एलएलबी', 'नीरजा' आदि जैसे विवाद का सामना करना पड़ सकता है. पाकिस्तान का एंगल होने की वजह से इन फिल्मों को यहां रिलीज नहीं करने दिया गया.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस का आरोप, सलमान की वजह से पाकिस्तान में बढ़ रहा है क्राइम

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement