
बिग बॉस सीजन 11 की कंटेस्टेंट बेनफ्शा सूनावाला ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो टाइगर श्रॉफ का इंटरव्यू लेने गई हुई हैं और वो उन्हें भाव तक नहीं दे रहे हैं. इसे एक एड वीडियो जैसा माना जा रहा है पर टाइगर की ये व्यस्तता किस चीज पर है इसका कोई भी पुख्ता संकेत वीडियो से नहीं मिल रहा है.
वीडियो में बेनफ्शा जहां एक तरफ टाइगर का इंटरव्यू लेने पहुंची हैं वहीं दूसरी तरफ टाइगर अपने मोबाइल में मशगूल हैं. टाइगर फोन में क्या देख रहे हैं ये वीडियो में नहीं पता लग पाया है पर उनके हाव-भाव से ये लग रहा है कि वो फोन में कुछ रोचक देख रहे हैं.
टाइगर श्रॉफ के इस फोटोशूट ने मचाया धमाल, 3 घंटे में ढाई लाख लाइक
बेनफ्शा के अलावा खुद टाइगर ने भी अपने कुछ वीडियो इंस्टाग्राम पर डाले हैं. वीडियो में वो वर्कआउट कर रहे हैं और इसी के साथ उनके हाथ में फोन भी है. फोन के साथ वर्कआउट करते हुए दो वीडियो टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं.