Advertisement

बंगाली एक्टर चिनमय रॉय चौथी मंजिल से गिरे, अस्पताल में भर्ती

बंगाली एक्टर चिनमय रॉय 1 जुलाई को अपने अपार्टमेंट का चौथी मंजिल से गिर गए. उन्हें गंभीर चोटें आई हैं.

चिनमय रॉय चिनमय रॉय
स्वाति पांडे
  • कोलकाता,
  • 01 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

बंगाली एक्टर चिनमय रॉय 1 जुलाई को अपने अपार्टमेंट का चौथी मंजिल से गिर गए. उन्हें गंभीर चोटें आई हैं.

उनके बेटे संखा ने कहा कि साउथ कोलकाता की बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर उन्हें पड़ोसियों ने गिरा हुआ पाया. उन्हें इएम बाइपास के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

पहली बार द‍िखी संजय-रणबीर की जोड़ी, फैंस के लिए र‍िलीज हुआ नया गाना

Advertisement

77 साल के एक्टर को हाथ, पैर और शरीर के कुछ हिस्सों में चोटें आई हैं. उनके बेटे ने बताया कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है. संखा ने बताया कि घटना के वक्त अपने घर पर नहीं थे.

Box Office: 2 द‍िन में 'संजू' ने बनाया र‍िकॉर्ड, कमाए इतने करोड़

चिनमय ने चारमूर्ति, बासंता बिलाप और नानीगोपालेर बिये जैसी क्लासिक फिल्मों में काम किया है. बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग चिनमय से अस्पताल में मिलने गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement