Advertisement

इस एक्टर के खिलाफ गर्लफ्रेंड पर हमला करने का आरोप, गिरफ्तार

बंगाली टीवी एक्टर जॉय मुखर्जी को पुलिस ने उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सयंतिका बनर्जी पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

जॉय मुखर्जी और सयंतिका बनर्जी जॉय मुखर्जी और सयंतिका बनर्जी
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

बंगाली टीवी एक्टर जॉय मुखर्जी को पुलिस ने गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सयंतिका बनर्जी पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सयंतिका का आरोप है कि वे जब अपने कोलकाता स्थ‍ित घर लौट रही थीं, तब जॉय ने उन पर हमला किया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने जॉय की कार जब्त की है. उन पर आईपीसी की धारा 279, 341 और 323 के तहत मुकदमा दायर किया गया है. बताया गया है कि दोनों ही लंबे समय से रिलेशनशिप में थे, लेकिन सयंतिका ने अचानक ही जॉय से दूरी बनाना शुरू कर दिया, यही विवाद की जड़ बन गया.

Advertisement

आज है महाक्षय की शादी, रेप केस पर कुछ ही घंटों में होगी सुनवाई

जानकारी के अनुसार, सयंतिका जब जिम से अपने घर जा रही थीं, तब जॉय ने अपने वाहन से उनकी कार रोक दी और वे उनसे हाथापाई करने लगे. जब सयंतिका के पीए ने बीच बचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई. सयंतिका ने तत्काल इसकी शिकायत पुलिस में की. पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है.

बता दें कि सयंतिका बंगाली सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री हैं. वे हाल ही में सृजित मुखर्जी की हिट फिल्म उमा में जिस्सू सेनगुप्ता के अपोजिट नजर आई थीं. जॉय और सयंतिका भी टारगेट और शूटर सहित कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement