Advertisement

नागिन 4: बेपनाह प्यार फेम अंकुर वर्मा की होगी शो में एंट्री? ऐसी है चर्चा

बेपनाह प्यार फेम अंकुर वर्मा को नागिन 4 के लिए अप्रोच किया गया है. उनके रोल की डिटेल अभी सामने नहीं आई है, लेकिन खबर है कि वे शो में अहम रोल निभाएंगे.

अंकुर वर्मा अंकुर वर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

एकता कपूर की सुपरनैचुरल सीरीज नागिन 4 के कास्ट को लेकर बज बना हुआ है. पहले शो में एक्ट्रेसेज को लेकर काफी चर्चा रही और अब शो में एक्टर्स की कास्ट‍िंग पर चर्चा चल रही है. खबर है कि नागिन 4 शो में बेपनाह प्यार फेम अंकुर वर्मा जल्द ही एंट्री लेने वाले हैं.

टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, बेपनाह प्यार फेम अंकुर वर्मा को नागिन 4 के लिए अप्रोच किया गया है. उनके रोल की डिटेल अभी सामने नहीं आई है, लेकिन खबर है कि वे शो में अहम रोल निभाएंगे. खबर यह भी है कि अंकुर मेल लीड होंगे और निया शर्मा के साथ नजर आएंगे.

Advertisement

इन एक्टर्स को भी शो में लेने की थी खबर-

कुछ दिनों पहले शो में टीवी एक्टर शलीन भनोट को लेने की भी चर्चा थी. वहीं माना जा रहा था कि शो में लाल इश्क फेम अंकित बाथला नागिन 4 की फीमेल लीड निया शर्मा के लव इंटरेस्ट बनेंगे. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक मेल लीड में उड़ान एक्टर विजयेंद्र कुमेरिया भी नजर आ सकते हैं. खैर, शो की फीमेल लीड निया शर्मा के अपोजिट कौन होंगे, यह जल्द ही पता चल जाएगा.

शो की बात करें तो नागिन लोगों के पसंदीदा शोज में से एक है. इस सुपरनैचुरल सीरीज का चौथा सीजन नागिन 4 जल्द आने वाला है. इसमें निया शर्मा और जैस्मिन भसीन मुख्य भूमिका में हैं. शो में सुप्रिया शुक्ला, गीतांजलि टिकेकर और राखी विजन के आने भी खबर है. हालांकि इन खबरों पर अभी ऑफिशियल मुहर नहीं लगाई गई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement