Advertisement

बेहद 2 के सेट पर हादसे का शिकार हुए शिविन नारंग, हाथ में हुआ फ्रैक्चर

एक सीन के दौरान शिविन को भागते हुए दूसरी तरफ जाना था. तेजी से भागने के दौरान शिविन का बैलेंस बिगड़ गया और वो जोर से गिर गए.

शिविन नारंग शिविन नारंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

पॉपुलर शो बेहद 2 के लीड एक्टर शिविन नारंग एक बार फिर हादसे का शिकार हो गए हैं. दरअसल, शूटिंग के दौरान एक सीन करते हुए शिविन के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है. चोट लगने की वजह से शिविन को अपने न्यू ईयर प्लान्स भी कैंसिल करने पड़े.

बेहद 2 के सेट पर शिविन के साथ हुआ हादसा-

दरअसल, एक सीन के दौरान शिविन को भागते हुए दूसरी तरफ जाना था. तेजी से भागने के दौरान शिविन का बैलेंस बिगड़ गया और वो जोर से गिर गए. गिरने से शिविन के हाथ में चोट आई है. शिविन को पहले लगा कि ज्यादा गंभीर चोट नहीं है और ध्यान ना देने की वजह से थोड़ी देर के बाद उनके हाथ में सूजन आने लगी. चेकअप कराने के लिए शिविन जब हॉस्पिटल पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके हाथ में फ्रैक्चर आ गया है.

अपनी चोट के बारे में बात करते हुए शिविन ने TOI को बताया कि एक सीन में उन्हें अपने छोटे भाई का पीछा करना था. भागते हुए वो जमीन पर गिर गए और उनके हाथ में फ्रैक्चर आ गया.

Advertisement

जेनिफर को बचाते हुए चोटिल हुए शिविन

बता दें कि इससे पहले भी बेहद 2 के सेट पर शिविन हादसे के शिकार हो चुके हैं. दरअसल, शो में खतरनाक सीक्वेंस के दौरान जब शिविन जेनिफर के साथ शूट कर रहे थे, तो जेनिफर ने हारनेस पहनी थी और मजदूरों वाली लिफ्ट में थीं. लेकिन अचानक से ही लिफ्ट ने अपना कंट्रोल खो दिया था और वे टॉप फ्लोर से नीचे गिर गिई थीं. जेनिफर की हारनेट लिफ्ट में अटक गई और वो उसके साथ खिंचती चली गईं. तब शिविन उन्हें बचाने के लिए गए और जेनिफर को गिरने से बचाया था. इसी दौरान शिविन को भी चोट लग गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement