Advertisement

बेस्ट फ्रेंड की शादी में 'ढोल वाला' बने शिविन नारंग, बग्गी पर चढ़कर किया डांस

शिविन नारंग बेहद 2 में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वे खतरों के खिलड़ी 10 का भी हिस्सा हैं. शिविन अपने चॉकलेटी लुक्स की वजह से लड़कियों के बीच काफी फेसम हैं.

शिविन नारंग शिविन नारंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

बेहद 2 के एक्टर शिविन नारंग का अंदाज काफी मनमौजी है. शिविन ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अपने बेस्ड फ्रेंड की शादी में खुशी से झूमते हुए दिख रहे हैं. वे दूल्हे की बग्गी में खड़े होकर ढोल बजा रहे हैं.

ढोल बजाते हुए शिविन का वीडियो वायरल

शिविन का ये मस्तीभरा अंदाज देखते ही बनता है. शिविन को ढोल बजाते देख दूल्हा बने उनके दोस्त मुस्कुरा रहे हैं. वहीं बाकी दोस्त ढोल की आवाज पर शिविन के पीछे बग्गी में खड़े होकर डांस कर रहे हैं. शिविन के फैंस ने उनका ये अंदाज शायद ही पहले कभी देखा होगा. शिविन नारंग बग्गी पर ढोल बजाकर पूरी शादी में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन गए.

Advertisement

बिग बॉस 13 के किस कंटेस्टेंट से मिलना पसंद नहीं करेंगे सिद्धार्थ शुक्ला?

दोस्त की शादी में शामिल हुए शिविन लाइट पिंक कलर के कुर्ते और व्हाइट पैंट में दिख रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए शिविन ने लिखा- DIL main DILLI ..❤️😂.शिविन नारंग के इस वीडियो पर टीवी सेलेब्स के अलावा फैंस के भी मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं.

सिद्धार्थ-शहनाज ने किया साथ में रोमांटिक डांस, देखिए वायरल VIDEO

वर्कफ्रंट की बात करें तो शिविन नारंग बेहद 2 में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वे खतरों के खिलड़ी 10 का भी हिस्सा हैं. शिविन अपने चॉकलेटी लुक्स की वजह से लड़कियों के बीच काफी फेसम हैं. शिविन को कम समय में टीवी पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई है. शिविन नारंग की तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जिनमें लड़कियों की संख्या ज्यादा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement