Advertisement

बेहद 2: फाइट सीन के लिए 15 घंटे से ज्यादा देर तक पानी में खड़े रहे शिविन

एक्टर शिविन नारंग शो बेहद 2 को लेकर चर्चा में हैं. शो में वो लीड रोल में हैं. शो के लिए शिविन कड़ी मेहनत कर रहे हैं. शो के लिए हाल ही में शिविन ने एक सीक्वेंस शूट किया है, जिसके लिए उन्हें 15 घंटे से ज्यादा पानी में खड़ा रहना पड़ा.

शिविन नारंग शिविन नारंग
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

एक्टर शिविन नारंग शो बेहद 2 को लेकर चर्चा में हैं. शो में वो लीड रोल में हैं. शो के लिए शिविन कड़ी मेहनत कर रहे हैं. शो के लिए हाल ही में शिविन ने एक सीक्वेंस शूट किया है, जिसके लिए उन्हें 15 घंटे से ज्यादा पानी में खड़ा रहना पड़ा.

15 घंटे से ज्यादा देर पानी में शिविन ने किया शूट

Advertisement

सीक्वेंस के बारे में बात करते हुए शिविन ने कहा- उस सीक्वेंस के लिए मुझे पानी में 15 घंटे से ज्यादा देर तक खड़े रहना पड़ा. अपने करियर की शुरुआत में मैंने बहुत सारे फाइट सीक्वेंस किए हैं. लेकिन इस तरह का फाइट सीक्वेंस पहली बार किया है. मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि पानी में फाइट सीक्वेंस शूट करना बेहद ही अलग है. ठंडा पानी लगातार गिर रहा था. इसमें बॉडी का बैलेंस बनाना भी बेहद मुश्किल था.

बता दें कि बीते दिनों शिविन को-स्टार जेनिफर विंगेट को बचाते हुए चोटिल हो गए थे. दरअसल, दोनों शूटिंग के लिए एक आउटडोर लोकेशन पर गए थे.

जब दोनों शूट कर रहे थे तो जेनिफर ने हारनेस पहनी थी और मजदूरों वाली लिफ्ट में थीं. लेकिन अचानक से ही लिफ्ट ने अपना कंट्रोल खो दिया और वे टॉप फ्लोर से नीचे गिर गिईं. जेनिफर की हारनेट लिफ्ट में अटक गई और वो उसके साथ खिंचती चली गईं. तब शिविन उन्हें बचाने के लिए आए और जेनिफर को गिरने से बचाया. इसी दौरान शिविन को भी चोट लग गई. उनके हाथ में चोट आई लेकिन उन्होंने इसका असर शूटिंग पर नहीं पड़ने दिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement