Advertisement

मॉडल से रेप के आरोप में 'बेहद' सीरियल के एक्टर पीयूष सहदेव गिरफ्तार

सोनी टीवी पर आने वाले चर्चित सीरियल बेहद के एक्टर पीयूष सहदेव को मुंबई पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है. उन पर मॉडल बताई जाने वाली एक युवती ने ये आरोप लगाए हैं.

पीयूष सहदेव पीयूष सहदेव
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

सोनी टीवी पर आने वाले चर्चित सीरियल बेहद के एक्टर पीयूष सहदेव को मुंबई पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया है. उन पर मॉडल बताई जाने वाली एक युवती ने ये आरोप लगाए हैं. मुंबई की वर्सोवा पुलिस स्टेशन ने शिकायत मिलने पर पीयूष को गिरफ्तार किया है.

कोर्ट ने पीयूष को 27 नवंबर तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है. पुलिस इंस्पेक्टर किरण यशवंतराव ने पीयूष पर लगे इन आरोपों और गिरफ्तारी की पुष्टि की है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. बुधवार को पीयूष सहदेव को गिरफ्तार किया गया था. इसी दिन पीयूष को कोर्ट में पेश किए जाने के बाद उन्हें 27 नवंबर तक रिमांड पर रखने की इजाजत मांगी गई थी.

Advertisement

नाहरगढ़ किले में मिली लाश-आलिया ने लिखा धमकी पर कार्रवाई न होने का नतीजा

तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पीयूष पिछले 6 महीने से अपनी पत्नी के साथ नहीं रह रहे थे. जब मीडिया ने उनकी पत्नी से इस बारे में जानना चाहा तो उनकी पत्नी का कहना था कि वे और पीयूष पिछले छह महीने से साथ नहीं हैं. बता दें कि पिछले दिनों पीयूष उस समय चर्चा में रहे थे, जब उन्होंने अपना फेसबुक अकाउंट हैक हो जाने की जानकारी दी थी. हैकर ने उनके अकाउंट से उनको दोस्तों को गाली भरे मैसेज किए थे.

पद्मावती के एक चरित्र में खो गया लाखों का बलिदान, कई बड़े मुद्दे

गौरतलब है कि पीयूष सहदेव देवों के देव महादेव, मीत मिला दे रब्बा और बेहद जैसे शो में बतौर एक्टर काम कर चुके हैं. उनकी सोशल मीडिया पर भी बड़ी फैन फॉलोइंग है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement