Advertisement

Video: भाबीजी घर पर है फेम एक्ट्रेस का 'झाड़ू डांस', क्लीनिंग करते हुए यूं की मस्ती

लॉकडाउन के दिनों में घर पर कैसे समय बिता रही हैं भाबीजी घर पर है फेम एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे? जानें.

शुभांगी अत्रे शुभांगी अत्रे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

कोरोना वायरस की वजह से सेलेब्स घर पर ही लॉकडाउन हो गए हैं. फ्री समय को काटने के लिए सेलेब्स घर के कामों में बिजी हो गए हैं. क्योंकि लॉकडाउन की वजह से मेड नहीं आ रही हैं, इसलिए सेलेब्स को खाना, बर्तन, झाड़ू खुद करने पड़ रहे हैं. भाबीजी घर पर है फेम एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे का भी यही हाल है.

Advertisement

भाबीजी ने झाड़ू लगाते हुए किया डांस

शुभांगी भी इन दिनों अपना ज्यादातर समय घर के कामों को करने में बिताती हैं. अब एक्ट्रेस ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इसमें वे क्लीनिंग करने के साथ साथ डांस भी कर रही हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए शुभांगी ने इंस्टा पर कैप्शन में लिखा- क्लीनिंग भी डांस भी. शुभांगी वीडियो में फिल्म साथिया के सॉन्ग ओ हमदम सुनियों पर... झाड़ू लगाते हुए डांस कर रही हैं.

'अंगूरी भाभी' ने कराया ग्लैमरस फोटोशूट, पहचानना मुश्क‍िल

शुभांगी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इससे पहले शुभांगी ने कुकिंग करते हुए फोटो साझा की थी. लॉकडाउन के दिनों में वे घर पर ही वर्कआउट कर रही हैं. इसके अलावा शुभांगी वीडियो बनाकर और किताब पढ़कर अपना समय बिताती हैं. शुभांगी के अलावा एक्ट्रेस कटरीना कैफ का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वे घर पर झाड़ू लगाते हुए बैटिंग करने लगती हैं.

Advertisement

लॉकडाउन में घर से बाहर निकले सुनील ग्रोवर, पड़े पुलिस के डंडे

शुभांगी का शो भाबीजी घर पर है लोगों को खूब पसंद आता है. इस कॉमेडी शो में शुभांगी ने शिल्पा शिंदे को रिप्लेस किया है. शुभांगी ने शो में आने पर भाबीजी के किरदार को शानदार तरीके से पकड़ा. शुभांगी टीवी का बड़ा नाम हैं. वे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. भाबीजी घर पर है में अक्सर साड़ियों में नजर आने वाली शुभांगी रियल लाइफ में काफी मॉर्डन हैं. वे अपने ग्लैमरस फोटोशूट शेयर करती रहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement