Advertisement

भारत से सलमान-कटरीना का फर्स्ट लुक जारी, सोशल मीडिया पर वायरल

सुपरस्टार सलमान खान ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से अपकमिंग फिल्म भारत का फर्स्ट लुक शेयर कर दिया है. सोशल मीडिया पर इसे शानदार रिस्पॉन्स मिला है. महज एक घंटे के भीतर इस तस्वीर को 6 लाख से ज्यादा बार लाइक और शेयर किया गया है.

सलमान खान और कटरीना कैफ सलमान खान और कटरीना कैफ
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

अली अब्बास जफर निर्देशित फिल्म भारत से सलमान खान और कटरीना कैफ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. खुद सलमान ने इसे अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. तस्वीर में सूट-बूट पहने सलमान मूछों में नजर आ रहे हैं और कटरीना हरे रंग के एंब्रॉयडेड लहंगे में. दोनों की यह तस्वीर खूबसूरत है और इसे सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

Advertisement

महज एक घंटे के भीतर 6 लाख से ज्यादा लोगों ने सलमान-कटरीना की इस तस्वीर को लाइक किया है. सलमान की फिल्म भारत में कटरीना वो रोल कर रही हैं जिसे प्रियंका चोपड़ा ने करने से इनकार कर दिया था. असल में ये फिल्म पहले प्रियंका ने साइन की थी लेकिन फिर कुछ निजी कारणों के चलते उन्होंने इस फिल्म से वॉकआउट कर लिया. इसके बाद ये फिल्म कटरीना को ऑफर की गई.

सलमान और कटरीना की जोड़ी काफी पॉपुलर है और यह जोड़ी जब भी पर्दे पर आई है तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है. फिल्म से इन दोनों का फर्स्ट लुक आने के बाद अब जाहिर तौर पर दर्शकों का टीजर और ट्रेलर के लिए इंतजार ज्यादा मुश्किल हो गया होगा. देखना यह होगा कि मेकर्स इस फिल्म के ट्रेलर को कब रिलीज करते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement