Advertisement

इस हॉलीवुड फिल्म से प्रभावित है सलमान खान का बाइक स्टंट वाला सीन?

भारत फिल्म के ट्रेलर में दिखा सलमान का बाइक स्टंट वाला सीन एक हॉलीवुड फिल्म के सीन काफी मिलता जुलता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक यह सीन हॉलीवुड स्टार निकोलस केज की फिल्म घोस्ट राइडर से प्रभावित है.

सलमान खान और निकोलस केज सलमान खान और निकोलस केज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को रिलीज होने वाली है. बीते दिनों इसका ट्रेलर लॉन्च किया गया था जिसके एक सीन में सलमान बाइक पर बैठकर स्टंट करते हुए नजर आए थे. सीन को देखकर लग रहा था कि फिल्म में वे एक सर्कस आर्टिस्ट के रूप में भी नजर आएंगे. ट्रेलर के एक सीन में ऊपर से नीचे तक व्हाइट कॉस्ट्यूम में सलमान हाथ छोड़कर बाइक को हवा में उड़ाते हुए धधकते हुए आग के एक घेरे के बीच से निकलते हैं.

Advertisement

दिलचस्प बात यह है कि भारत फिल्म का यह सीन एक हॉलीवुड फिल्म के सीन काफी मिलता जुलता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक यह सीन हॉलीवुड स्टार निकोलस केज की फिल्म घोस्ट राइडर से प्रभावित है. घोस्ट राइडर में निकोलस व्हाइट और रेड लेदर कॉस्ट्यूम में बाइक पर स्टंट करते हुए दिखे थे. सलमान और निकोलस के कॉस्ट्यूम को देखे तो दोनों एक जैसे लग रहे हैं.  दोनों ही फिल्म में बाइक पर करतब दिखाते नजर आए हैं.  

फिल्म के ट्रेलर में निकोलस केज का बाइक स्टंट वाला सीन

बताते चलें कि घोस्ट राइडर फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी. यह एक सुपरहीरो फिल्म थी इसका निर्देशन मार्क स्टीवन जॉनसन ने किया था. निकोलस केज नेशनल ट्रेजर, फेस ऑफ, लीविंग लास वेगास, कोन एयर, द फैमिली मैन, लॉर्ड ऑफ वॉर और ड्राइव एंग्री जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि सलमान और कटरीना इन दिनों फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. इसके अलावा सलमान दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त है. फिल्म का निर्देशन प्रभू देवा कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी. इसमें सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement