Advertisement

पवन सिंह के खिलाफ अक्षरा ने दर्ज कराई FIR, छवि खराब करने का लगाया आरोप

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के खिलाफ मुंबई के मालवाड़ी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है. भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह के जरिए आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. अक्षरा का आरोप है कि पवन और उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर उनकी छवि खराब की और जान से मारने की धमकी देने के साथ ही अश्लील टिप्पणी भी की.

अक्षरा सिंह और पवन सिंह अक्षरा सिंह और पवन सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

भोजपुरी स्टार पवन सिंह एक बड़े विवाद में फंसते नज़र आ रहे हैं. पवन सिंह के खिलाफ मुंबई के मालवाड़ी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है. भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह के जरिए आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. अक्षरा का आरोप है कि पवन और उनके परिवार ने सोशल मीडिया पर उनकी छवि खराब की और जान से मारने की धमकी देने के साथ ही अश्लील टिप्पणी भी की.

Advertisement

अक्षरा का आरोप है कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भद्दे कमेंट्स, आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट किए जा रहे हैं. उन्होंने इन सबके पीछे पवन सिंह का हाथ बताया है. उन्होंने एफआईआर में ये भी लिखा कि पवन सिंह के इशारों पर ही उन पर हमला भी किया जा रहा है.

गौरतलब है कि पवन सिंह और अक्षरा सिंह के बीच कुछ समय पहले विवाद शुरू हुआ था. अक्षरा ने पवन सिंह पर आईपीसी 509, आईटी एक्ट 66 (A), 66 (E) और 67 के तहत केस दर्ज कराया है. आईटी एक्ट में पवन सिंह को 3 साल या इससे अधिक की सजा हो सकती है. इसके अलावा उन पर पेनाल्टी भी लग सकती है. धारा 509 में जमानत का प्रावधान हैं हालांकि आईटी एक्ट में ऐसा प्रावधान नहीं है. ऐसे में पवन सिंह के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Advertisement

कुछ समय पहले अक्षरा ने दरभंगा में एक शो के दौरान एक सनसनीखेज बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि इंडस्ट्री में कुछ लोग उनका करियर खत्म करना चाहते हैं हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था. लेकिन इसके बाद अक्षरा ने कई इंटरव्यू में पवन सिंह का नाम लिया और उन पर कई आरोप लगाए. उन्‍होंने कहा कि मेरे गानों को मिलने वाले व्‍यूज से घबरा कर पवन सिंह इंडस्‍ट्री के म्‍यूजिक चैनल, डायरेक्‍टर, प्रोड्यूसर और कलाकारों को मेरे साथ काम नहीं करने का दबाव बनाते हैं. मेरी सफलता से उनका इगो हर्ट हुआ है और वे मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं.

गौरतलब है कि अक्षरा और पवन सिंह को रील लाइफ की सफल जोड़ियों में शुमार किया जाता है. ये दोनों सितारे रिलेशनशिप में भी रह चुके हैं. अक्षरा ने ये भी कहा कि ब्रेकअप के बाद दोनों का रिलेशन भी काफी खराब हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement