Advertisement

भोजपुरी सुपरस्‍टार पवन स‍िंह की नई फिल्म, इसल‍िए सीक्रेट रखा है टाइटल

ए.बी.एस फिल्‍म प्रोडक्‍शन के बैनर तले बहुत जल्‍द ही एक बेहतरीन भोजपुरी फिल्‍म का निर्माण किया जायेगा.

पवन सिंह पवन सिंह
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

ए.बी.एस फिल्‍म प्रोडक्‍शन के बैनर तले बहुत जल्‍द ही एक बेहतरीन भोजपुरी फिल्‍म का निर्माण किया जायेगा. खबर है इस फिल्‍म में पवन सिंह और अरूण ओझा साथ नजर आ सकते हैं. जहां पवन सिंह भोजपुरी सिनेजगत के सुपरस्‍टार हैं, वहीं अरूण आेझा के लिए यह डेब्‍यू फिल्‍म होगी.

कौन हैं भोजपुरी एक्ट्रेस मनीषा राय जिनकी सड़क हादसे में हो गई मौत?

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताब‍िक फिल्म की कहानी पर काम पूरा हो चुका है. इन दिनों मूवी के म्‍यूजिक और शूटिंग के लिए बेहतरीन  लोकेशन सर्च करने का काम जोर-शोर से चल रहा है. हालांकि अभी इस फिल्‍म का टाइटल जारी नहीं किया गया है, क्योंकि टाइटल फिल्म का सबसे बड़ा फैक्टर बताया जा रहा है.

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का वीडियो वायरल, दिखीं बोल्ड अंदाज में

इस फिल्‍म के निर्देशक रंजन शर्मा करेंगे. फिल्‍म के विषय में रंजन आगे बताते हैं कि ये मेरा ड्रीम प्रोजेक्‍ट है. इसकी कहानी बहुत ही प्‍यारी है. फिल्‍म की शूटिंग देहरादून, मुंबई और रांची में की जा सकती है. फिल्‍म के अन्‍य कलाकार फाइनल किये जा चुके हैं, जिसमें अक्षरा सिंह, ज्योति कलश, सुधाकर कुमार, पूजा शर्मा, श्रुति राव, आनंद मोहन हैं. फिल्‍म के संगीतकार छोटे बाबा व गीतकार जाहिद अख्तर -  सुमित सिंह चंद्रवंशी होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement