Advertisement

शादियों के सीजन की शुरुआत से पहले यूट्यूब पर वायरल हुई ये भोजपुरी फिल्म

माना जाता है अक्षय तृतीया से शादियों का विधिवत सीजन शुरू होता है. अक्षय तृतीया से पहले यूट्यूब पर एक ऐसी फिल्म वायरल हो रही है जिसकी कहानी की थीम शादी है.

'मैं सहरा बांध के आऊंगा' फ‍िल्म पोस्टर 'मैं सहरा बांध के आऊंगा' फ‍िल्म पोस्टर
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

माना जाता है अक्षय तृतीया से शादियों का विधिवत सीजन शुरू होता है. अक्षय तृतीया से पहले यूट्यूब पर एक ऐसी फिल्म वायरल हो रही है जिसकी कहानी की थीम शादी है. यह फ‍िल्म भोजपुरी में बनी है. इस फिल्म का नाम है मैं सहरा बांध के आऊंगा. यह बॉलीवुड का पॉपुलर गाना भी रहा है.

यूट्यूब पर 4 दिनों से कर रही ट्रेंड

Advertisement

दो घंटे 40 मिनट की इस फिल्म को अब तक 72 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी ने मुख्य भूमिका निभाई है. प‍िछले चार दिनों से यह फिल्म यू-ट्यूब पर पहले-दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है. यूट्यूब पर पिछले कुछ महीनों का ट्रेंड देखें तो रीजनल सिनेमा खासकर भोजपुरी फ‍िल्में और गाने लगातार टॉप ट्रेंड में शुमार हो रहे हैं.

फिल्‍म को मिल र‍ही इस सफलता पर फिल्म में लीड एक्टर खेसारीलाल यादव ने खुशी जाहिर की है. जबकि एक्ट्रेस काजल काजल राघवानी ने एक इंटरव्यू में कहा, मुझे काफी अच्‍छा लग रहा है कि मेरी फिल्‍म ‘मैं सेहरा बांध के आऊंगा’ को इतनी जबरदस्‍त सफलता मिली है.

इस फिल्म का निर्माण अन‍िल काबरा और प्रदीप सिंह ने किया है. इस फिल्म में अवधेश मिश्रा, प्र‍ियंका पंडित, संजय पांडे, आनंद मोहन ने अहम भूमिका निभाई है. फिल्म को रजनीश मिश्रा ने डायरेक्ट क‍िया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement