
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और आम्रपाली दुबे का रोमांस से भरा एक भोजपुरी वीडियो सॉन्ग वायरल हो रहा है. दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ी मानी जाती है. इन दोनों ने जितनी फिल्में साथ में की हैं, वो हिट रही हैं.
निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) के वायरल हो रहे इस गाने के बोल हैं... 'हमरा चोलिया में'. इसे भोजपुरी की मशहूर सिंगर कल्पना पोटवारी ने गाया है. लोक गायिका कल्पना पोटवारी हिन्दी, भोजपुरी समेत कभी भाषाओं में गाने गा चुकी हैं. उन्होंने बॉलीवुड के लिए भी गाने गाए हैं.
भोजपुरी फिल्म निरहुआ हिन्दुस्तानी के इस गाने का वीडियो यू-ट्यूब पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इसे अभी तक 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
इस गाने को प्यारे लाल यादव ने लिखा है और राजेश रजनीश ने संगीत दिया है. इस गाने में आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) और निरहु्रआ की रोमांटिक कैमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है.
देखें गाने का यह वीडियो...