Advertisement

भोजपुरी स्टार पवन स‍िंह पर हुआ हमला, बोले- जांच हो

बीती रात बिहार के बक्सर के डुमराव में आयोजित स्टेज शो के दौरान उपद्रवियों ने जानबूझकर भोजपुरी के सुपरस्टार नायक व गायक पवन सिंह की गाड़ी और कलाकारों के दल पर ईंट पत्थरों से हमला किया.

पवन सिंह पवन सिंह
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

बीते दिन बिहार के बक्सर के डुमराव में आयोजित स्टेज शो के दौरान उपद्रवियों ने जानबूझकर भोजपुरी के सुपरस्टार नायक व गायक पवन सिंह की गाड़ी और कलाकारों के दल पर ईंट पत्थरों से हमला किया. सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी से पवन सिंह बाल-बाल बचे पर उपद्रवियों ने उनकी गाड़ी तथा उनकी टीम की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की.

इस हादसे में पवन सिंह बाल-बाल बच गए. बता दें इन द‍िनों पवन सिंह फिल्म बॉस की शूटिंग कर रहे हैं. इस घटना के बाद पवन सिंह ने कहा, "हम कलाकार हैं, हमारी कोई जाति नहीं होती है. हम सबके हैं और सब हमारे हैं. हम किसी का नाम नहीं ले सकते हैं. दर्शकों के प्यार, दुलार, आशीर्वाद ने मुझे फर्श से अर्श तक पहुंचाया है. विरोधी चाहे लाख कोशिश कर लें पर हम अपने दर्शकों के बीच जाना जारी रखेंगे."

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुट्ठी भर लोग मुझे अपने पथ से डिगा नहीं सकते हैं. मुझे जो कुछ भी मिला है, वह सब भोजपुरिया दर्शकों के प्यार, दुलार, आशीर्वाद के बल पर ही मिला है. सभी श्रोता और दर्शक का मेरे ऊपर कर्ज है और वह इस कर्ज को मैं आजीवन चुकाता रहूंगा. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में इस तरह का माहौल बनाया जा रहा है कि कलाकार दर्शकों के बीच नहीं जायें. इसकी उच्च स्तरीय जांच-पड़ताल होनी चाहिए.

गौरतलब है कि पवन सिंह पर हुए जानलेवा हमले के बाद भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बरुण कुमार सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि पवन सिंह भोजपुरी के सर्वश्रेष्ठ कलाकार है, साथ ही साथ एक उम्दा इंसान भी हैं. उन्हें हर संभव सुरक्षा मुहैया कराने के लिए हम मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे. साथ ही साथ उन्होंने उपद्रवियों को सचेत करते हुए कहा कि कलाकार किसी जाति या धर्म का नहीं होता वह तो बस कला का पुजारी होता है और जो लोग बिहार का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर रहे हैं. उनके मान सम्मान के लिए हम सदैव तत्पर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement