Advertisement

भोजपुरी स्टार अंजना-यश कुमार की फिल्म 'नागराज' का ट्रेलर रिलीज

भोजपुरी की सबसे बड़ी ग्राफिकल फिल्म 'नागराज' का ट्रेलर आउट हो गया है. यह 2016 की सुपर हिट फिल्म इच्छाधारी का सिक्‍वल है. इस फिल्‍म की सबसे खास बात ये है कि इसमें बड़े पैमाने पर एनिमेशन और ग्राफिक्‍स का सहारा लिया गया है.

यश कुमार यश कुमार
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

भोजपुरी की सबसे बड़ी ग्राफिकल फिल्म 'नागराज' का ट्रेलर आउट हो गया है. यह 2016 की सुपर हिट फिल्म इच्छाधारी का सिक्‍वल है. इस फिल्‍म की सबसे खास बात ये है कि इसमें बड़े पैमाने पर एनिमेशन और ग्राफिक्‍स का सहारा लिया गया है.

फिल्‍म के ट्रेलर में एक्‍शन आइकॉन यश कुमार और अंजना सिंह की केमेस्‍ट्री कमाल की नजर आ रही है. दोनों बड़े स्टार्स के साथ फिल्म में पायसी पंडित भी सुपर वुमन के किरदार में नजर आएंगी. इस फिल्‍म का ट्रेलर इंटर 10 म्‍यूजिक भोजपुरी के यू-ट्यूब चैनल पर किया गया है.

Advertisement

फिल्म को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इंडस्‍ट्री को यश कुमार के रूप में एक सुपर हीरो मिलने वाला है. हालांकि नागों की श्रृंखला में कई भोजपुरी फिल्‍में अब तक बन चुकी है, मगर उनमें तकनीकी तौर पर ‘नागराज’ बेहतरीन बताई जा रही है. फिल्म के बारे में एक्टर यश कुमार का कहना है कि यह मूवी पहले की फिल्मों से काफी अलग है. हमने इसमें हॉलीवुड के तकनीशियन की मदद ली है, ताकि यह अन्‍य फिल्‍मों से काफी बेहतर लग सके.

फिल्‍म के निर्माता दीपक शाह और निर्देशक दिनेश यादव हैं, जिनका मानना है कि फिल्म देख दर्शक अपने हैरान रह जाएंगे. अभिनेत्री अंजना सिंह ने कहा कि इस फिल्म में काम करना मेरे लिए किसी एडवेंचर से कम नहीं है.  गौरतलब है कि फिल्म के पी आर ओ सर्वेश कश्यप  हैं. फिल्‍म में यश के अलावा अंजना सिंह,पायस पंडित और सुशील सिंह नजर आएंगे. फिल्‍म के  2018 में पूरे देश में एक साथ रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement