Advertisement

भूल भुलैया 2: कार्तिक आर्यन के अपोजिट होंगी ये एक्ट्रेस, पहली बार बनेंगी जोड़ी

भूल-भूलैया का सीक्वल भूल-भूलैया 2 की चर्चा जोरों पर है. भूल-भूलैया 2 में अक्षय कुमार वाला किरदार कार्तिक आर्यन निभाएंगे. फिल्म से कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीड एक्ट्रेस के तौर पर कियारा आडवाणी का नाम सामने आ रहा है.

कार्तिक आर्यन कार्तिक आर्यन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म भूल-भूलैया का सीक्वल भूल-भूलैया 2 की चर्चा जोरों पर है. भूल-भूलैया 2 में अक्षय कुमार वाला किरदार कार्तिक आर्यन निभाएंगे. फिल्म से कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है. फिल्म में फीमेल लीड कौन होगा इसको लेकर चर्चा बनी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीड एक्ट्रेस के तौर पर कियारा आडवाणी का नाम सामने आ रहा है.

Advertisement

पिंकविला ने मुंबई मिरर के हवाले से लिखा- फिल्म में फीमेल लीड में कियारा आडवाणी होंगी. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शूरू होगी. भूल भुलैया 2 अभी तक प्री-प्रोडेक्शन स्टेज पर है. बता दें कि अगर कियारा इस फिल्म में होंगी तो ये पहली बार होगा जब कार्तिक और कियारा बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे.

फिल्म में कार्तिक आर्यन का लुक बिल्कुल वैसा ही है जैसा 2007 में आई भूल भूलैया में अक्षय का था. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार के बैनर तले हो रहा है. फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी कर रहे हैं. वहीं सिने 1 स्टूडियोज के मुराद खेतानी और कृष्ण कुमार भी भूषण कुमार के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं.

फिल्म कबीर सिंह में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में राज करने वाली एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के सितारे बुलंदियों पर हैं. भूल भूलैया के अलावा कियारा के पास तीन और फिल्में हैं. कियारा अक्षय संग फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब और गुड न्यूड में नजर आएंगी. इसके अलावा वो सिद्धार्थ मल्होत्रा संग शेरशाह में दिखेंगी.

Advertisement

वहीं कार्तिक आर्यन की बात करें तो वो सारा अली खान के अपोजिट इम्तियाज अली की फिल्म में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वो पति पत्नी और वो में दिखेंगे. इस फिल्म में अन्नया पांडे और भूमि पेडनेकर भी अहम भूमिकाओं में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement