Advertisement

Bhoot Trailer: विक्की कौशल की फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर मिले मिक्स रिएक्शन

ट्रेलर से साफ है कि फिल्म में एक और फ्रेश कहानी दिखाई जाने वाली है. लेकिन इसके अलावा ट्रेलर में कुछ खास नहीं है. कम से कम सोशल मीडिया यूजर्स को तो यही मानना है.

विक्की कौशल विक्की कौशल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म भूत का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही थी. अब जब इसका ट्रेलर सामने आ चुका है तो फैंस इसे लेकर खास खुश नहीं हैं. जहां एक तरफ लोग इसे बेकार बता रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म की कहानी कुछ यूजर्स को लुभा रही है.

Advertisement

विक्की कौशल की फिल्म Bhoot: The Haunted Ship के ट्रेलर में आप एक अनजान समुद्री जहाज की कहानी देखेंगे, जिसकी जांच की जिम्मेदारी विक्की के किरदार पृथ्वी को मिली है. पृथ्वी जब जांच शुरु करता है तो उसे इस जहाज के बारे में अजीब-ओ-गरीब सच पता चलते हैं. साथ ही उसे इस जहाज के भूतिया होने का पता भी चलता है.

सोशल मीडिया पर फैंस बोले...

ट्रेलर से साफ है कि फिल्म में एक और फ्रेश कहानी दिखाई जाने वाली है. लेकिन इसके अलावा ट्रेलर में कुछ खास नहीं है. कम से कम सोशल मीडिया यूजर्स को तो यही मानना है. ट्विटर पर लोग भूत के ट्रेलर के बारे में बात कर रहे हैं. ऐसे में ट्रेलर के अंधेरे में होने, भूत और सीन के डरावना ना होने और बाकी चीजों की शिकायत लोगों को है.

Advertisement

इतना ही नहीं कुछ लोग विक्की कौशल का मजाक भी उड़ा रहे हैं. हालांकि ऐसे भी कुछ लोग हैं, जिन्हें ये ट्रेलर वर्ल्ड बेस्ट लगा और जो भूत को देखने के लिए उत्साहित हैं. पढ़िए ट्विटर पर लोगों ने कैसे इस ट्रेलर पर अपना रिएक्शन दिया.

भाई अरमान जैन की दुल्हन संग जमकर नाचीं करिश्मा कपूर, वीडियो Viral

कपिल शर्मा के शो पर पहुंची आशिकी की स्टारकास्ट, 30 साल बाद पहचानना मुश्किल

बता दें कि फिल्म भूत को करण जौहर ने अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शन तले बनाया है. इसका निर्देशन भानु प्रताप सिंह ने किया है. Bhoot: The Haunted Ship, 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी. इस फिल्म का क्लैश आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान से होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement