Advertisement

बॉलीवुड में कौन हैं भूमि पेडनेकर का कॉम्पटीशन? मिला ये जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर जल्द ही तुषार हीरानंदानी निर्देशित फिल्म सांड की आंख में लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी.

भूमि पेडनेकर भूमि पेडनेकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर जल्द ही तुषार हीरानंदानी निर्देशित फिल्म 'सांड की आंख' में लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. फिल्म इसी साल 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही हैं. हाल ही में भूमि पेडनेकर ने कहा कि बॉलीवुड में अनहेल्दी कॉम्पटीशन को लेकर कोई स्कोप नहीं है.

भूमि अपनी अपकमिंग फिल्म सांड की आंख की रैप अप पार्टी में मीडिया से बातचीत कर रही थीं. इस पार्टी में फिल्म के प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप और भूमि की को-स्टार तापसी पन्नू भी मौजूद थीं. भूमि ने कहा, "आज तमाम युवा एक्टर और एक्ट्रेसेज अपने शानदार काम के साथ इंडस्ट्री में कदम जमा रहे हैं. ऐसे में अनहेल्दी कॉम्पटीशन की संभावनाएं बहुत कम हैं."

Advertisement

भूमि से इसी इंटरव्यू में पूछा गया कि वह बॉलीवुड में किसे अपना कॉम्पटीशन मानती हैं? इस सवाल के जवाब में भूमि ने कहा, "बात कॉम्पटीशन की नहीं है. असल में आज की तारीख में हर किस्म के अभिनेता के लिए जगह नहीं है. आज के वक्त में हम बहुत सारा अच्छा काम कर रहे हैं.  मुझे लगता है कि हम सभी एक दूसरे के काम की सराहना करते हैं. मुझे लगता है कि मेरे सभी सहकर्मी मेरे लिए कॉम्पटीशन हैं."

भूमि ने कहा कि जब जब वह बाकियों के काम करने के तरीके को देखती हैं तो बहुत प्रभावित होती हैं. बात करें भूमि और तापसी की अपकमिंग फिल्म के बारे में तो ये फिल्म शार्पशूटर चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की जिंदगी पर आधारित है. सांड की आंख के बारे में तापसी ने कहा कि जब कुछ अलग काम करते हैं तो यह बहुत दिलचस्प होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement