Advertisement

भूमि पेडनेकर के बॉयफ्रेंड को आयुष्‍मान खुराना ने दी ये सलाह

बॉलीवुड में ऑफबीट फिल्‍मों से अपनी जगह बनाने वाली एक्‍ट्रेस भूमि पेडनेकर और एक्‍टर आयुष्‍मान खुराना हाल ही में नेहा धूपिया के चैट शो में नजर आए. नेहा के सवाल एक सवाल के जवाब अायुष्‍मान खुराना ने भूमि के बारे में खास बात कही...

भूमि पेडनेकर और आयुष्‍मान खुराना भूमि पेडनेकर और आयुष्‍मान खुराना
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 06 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

बॉलीवुड में ऑफबीट फिल्‍मों से अपनी जगह बनाने वाली एक्‍ट्रेस भूमि पेडनेकर और एक्‍टर आयुष्‍मान खुराना हाल ही में नेहा धूपिया के चैट शो में नजर आए. नेहा के सवाल एक सवाल के जवाब आयुष्‍मान खुराना ने कहा कि भूमि के बॉयफ्रेंड को काफी सहनशील होना पड़ेगा.

आयुष्‍मान खुराना के साथ दम लगा के हईसा और शुभ मंगल सावधान फिल्‍म में काम कर चुकीं भूमि पेडनेकर एक बार फिर से नेहा धूपिया के चैट शो साथ नजर आए. शो के प्रोमो को स्‍नीक-पीक के इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस प्रोमो में तीनों काफी मस्‍ती करते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

'मेन्‍स हेल्थ' के कवर पर पॉवरफुल आयुष्मान खुराना

शो में जब आयुष्‍मान से होस्‍ट नेहा ये पूछती हैं कि वो सेक्‍स के बिना कितने दिन रहे तो आयुष्‍मान का जवाब था शायद आउटडोर? भूमि पेडनेकर से भी जवाब यही सवाल किया गया तो उनसे पहले ही आयुष्‍मान ने जवाब दिया एक घंटा.

इसके बाद नेहा ने फिर से आयुष्‍मान से सवाल किया कि क्‍या वो भूमि को कोई डेटिंग सलाह देना चाहेंगे तो उनका जवाब था कि भूमि खुद समझदार हैं. लेकिन आयुष्‍मान ने कहा कि जो भी भूमि को डेट करना चाहता है उसका बेड पर सहनशील होना बहुत जरूरी है. ये एक क्‍वालिटी भूमि को इंप्रेस करने के लिए काफी है. वहीं भूमि ने कहा कि मुझे चीजें स्‍लो पसंद हैं और उनका रोमांटिक होना जरूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement