Advertisement

2018 में बॉलीवुड में धमाल मचाएंगी ये बिग बजट फिल्में

अगले साल बॉलीवुड में कई बड़ी बजट की फिल्में रिलीज होने वाली है. फिल्म जगत के बड़े दिग्गजों के अलावा स्टाइकिड्स भी 2018 में डेब्यू कर रहे हैं. एक नजर डालते हैं अगले साल रिलीज होने वाली बड़े बजट की फिल्मों पर....

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

अगले साल बॉलीवुड में कई बड़ी बजट की फिल्में रिलीज होने वाली है. फिल्म जगत के बड़े दिग्गजों के अलावा स्टाइकिड्स भी 2018 में डेब्यू कर रहे हैं. 2017 में बाहुबली प्रभास, आमिर खान और अक्षय कुमार का दबदबा रहा. देखना मजेदार होगा कि नए साल में कौन सी फिल्म दर्शकों के दिलों को जीतने में कामयाब हो पाती है. एक नजर डालते हैं अगले साल रिलीज होने वाली बड़े बजट की फिल्मों पर....

Advertisement

पैडमैन

अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी से प्रेरित फिल्म 'पैडमैन' में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर मुख्य भूमिका में हैं. आर बाल्की के निर्देशन में बनी पैडमैन 26 जनवरी को रिलीज होगी.

केदारनाथ

सैफ अली खान की बेटी सारा अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म में सारा के हीरो सुशांत सिंह राजपूत होंगे और यह 21 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी.

पैडमैन में दिखेगा अक्षय कुमार का देसी और शहरी अंदाज- PHOTO

पद्मावती

1 दिसंबर 2017 को रिलीज होने वाली फिल्म पद्मावती सियासी पचड़े में फंसने की वजह से अब तक सिनेमाघरों में नहीं पहुंच पाई. उम्मीद है फिल्म अगले साल के शुरूआती महीनों में रिलीज हो जाएगी. इसमें दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह अहम रोल में हैं.

गोल्ड

अक्षय कुमार ने गोल्ड फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली है. इसे रीमा कागती ने डायरेक्ट किया है जोकि 15 अगस्त 2018 को रिलीज होने वाली है. अक्षय के साथ मौनी रॉय, गौहर खान, कुणाल कपूर, अमित साद नजर आएंगे.

Advertisement

वीरे दी वेडिंग

प्रेग्नेंसी के बाद करीना कपूर वीरे दी वेडिंग से कमबैक कर रही हैं. इसमें सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया भी नजर आएंगी. इसे शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं. यह 18 मई को रिलीज होगी.

फिल्मी करियर में अक्षय कुमार का सबसे डरावना लुक, 2.0 का नया पोस्टर जारी

2.0

एस शंकर की निर्देशित फिल्म 2.0 में पहली बार अक्षय कुमार और रजनीकांत एकसाथ नजर आएंगे. एमी जैक्सन भी फिल्म का हिस्सा हैं. इसका बजट 450 करोड़ बताया जा रहा है.

बागी-2

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म बागी-2 27 अप्रैल 2018 को रिलीज होगी. इसका निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं. फिल्‍म बागी-2 साल 2016 की फिल्म बागी का सीक्वल है.

रेस-3

सलमान खान की फिल्म रेस-3 को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें डेजी शाह, जैकलीन, सकीब सलीम, बॉबी देओल नजर आएंगे. यह अगले साल 4 मई को रिलीज होगी.

रिसेप्शन के बाद मुंबई रवाना हुए विराट और अनुष्का, देखें PHOTOS

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान

यह अगले साल की बड़ी बजट फिल्मों में से एक है. इसमें आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख हैं. यह 7 नवंबर को रिलीज होगी. इसे विजय कृष्ण आचार्य ने डायरेक्ट किया है.

हिचकी

Advertisement

रानी मुखर्जी प्रेग्नेंसी के बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रही हैं. सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की निर्देशित मूवी 23 फरवरी को रिलीज हो रही है.

मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ झांसी

कंगना रनौत की पीरियड ड्रामा फिल्म मणिकर्णिका 27 अप्रैल 2018 को रिलीज होनी है. फिल्म का निर्देशन कृष ने किया है. मणिकर्णिका से छोटे परदे की लाडली बहू और सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इसमें सोनू सूद, अतुल कुलकर्णी भी हैं.

साहो

बाहुबली के बाद प्रभास अगले साल एक्शन फिल्म साहो से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. पीरियोडिक फिल्म बाहुबली के बाद फैंस उन्हें नए अवतार में देखने के लिए बेसब्र हैं. उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर होंगी. इसके अलावा फिल्म में नील नितिन मुकेश भी होंगे. सुजीत के निर्देशन में बनी फिल्म साहो के 2018 अप्रैल में रिलीज होने की संभावना है.

फैशन के साथ ट्रेडिशन: चर्चाओं में रहा 2017 में इन सेलेब्स का 'ब्राइडल लुक'

धड़क

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर मराठी फिल्म 'सैराट' के हिंदी रीमेक धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर हैं. 6 जुलाई 2018 को रिलीज होगी जाह्नवी की फिल्म.

फन्ने खां

ऐश्वर्या राय, राजकुमार राव और अनिल कपूर स्टारर फन्ने खां 15 जून को रिलीज होगी. फिल्म को अतुल मांजरेकर ने डायरेक्ट किया है. कई सालों बाद अनिल कपूर और ऐश्वर्या की जोड़ी देखने को मिलेगी.

Advertisement

रिसेप्शन में भी अनुष्का ने फॉलो किया दीपिका का लुक, देखें सबूत

स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2

करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में होंगे. फिल्म पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बनेगी. फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट और पूरी स्टारकास्ट फाइनल नहीं हुई है. लेकिन इतना जरूर है कि यह अगले साल रिलीज होगी.

ड्वार्फ

डायरेक्टर आनंद एल राय की अनाम फिल्म (ड्वार्फ)अगले साल रिलीज होगी. इसमें शाहरुखा खान एक बौने शख्स की भूमिका में होंगे. उनके अपोजिट कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा होंगी. फिल्म अगले साल रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement