Advertisement

बिग बॉस में सबसे दिलचस्प टास्क, फीमेल रानियों की सेवा करेंगे मेल कंटेस्टेंट

बिग बॉस सीजन 11 पहले हफ्ते से ही दर्शकों की बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. हर बार की तरह बिग बॉस के घर में हफ्ते की शुरुआत एक नए धमाकेदार टास्क के साथ हुई. टास्क के तहत घर की सभी फिमेल कंटेस्टेंट्स को रानी बनाया गया.

शिल्पा और आकाश शिल्पा और आकाश
प्रज्ञा बाजपेयी
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

बिग बॉस सीजन 11 पहले हफ्ते से ही दर्शकों की बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. हर बार की तरह बिग बॉस के घर में हफ्ते की शुरुआत एक नए धमाकेदार टास्क के साथ हुई. टास्क के तहत घर की सभी फिमेल कंटेस्टेंट्स को रानी बनाया गया. रानियों की सेवा करने का काम घर के लड़कों को दिया गया. हर एक फिमेल कंटेस्टेंट्स को दो-दो सेवक दिए गए. जिसमें प्रियांक और आकाश शिल्पा के सेवक बने, अर्शी के सेवक विकास और हितेन बने, वहीं हिना के सेवक लव को बनाया गया.

Advertisement

यह टास्क देखने में काफी एंटरटेनिंग था, जिसे घरवाले एंजॉय करते नजर आए. टास्क के फौरन बाद ही घर के कंटेस्टेंट्स पर नॉमिनेशन का कहर बरस पड़ा. लेकिन इस बार का नॉमिनेशन टास्क हर बार से अलग तरीके से हुआ. इस बार घरवालों को अन्य सदस्य को निकालने के लिए नहीं बल्कि उन्हें सुरक्षित करने के लिए कहा गया.

बता दें कि, इस नॉमिनेशन टास्क में किसी भी घर वाले ने लव और आकाश को सुरक्षित नहीं किया. जिस कारण उन दोनों का नाम घर से बेघर होने के लिए सामने आया. लेकिन घर के कैप्टन विकास गुप्ता ने बिग बॉस से मिली अपनी पॉवर का इस्तेमाल करते हुए लव को बचाकर उसकी जगह शिल्पा शिंदे को आकाश के साथ घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया.

दिलचस्प बात अब यह सामने आ रही है कि इस बार वोटिंग लाइन्स बंद रहेंगी. मतलब यह है कि या तो इस बार इन दोनों नॉमिनेटेड सदस्यों में से कोई भी घर से बाहर नहीं जाएगा या किसी एक घरवाले को सीक्रेट रुम में भेजा जाएगा. अब दर्शकों के लिए यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि शिल्पा और आकाश में से आखिर कौन सीक्रेट रुम में जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement