Advertisement

BIG BOSS में गोलमाल की टीम करेगी धमाल, सुल्तानी अखाड़े में होगी पहली फाइट

बिग बॉस के घर में गोलमाल अगेन की टीम ने पहुंचकर कंटेस्टेंट को मस्ती और धमाल का डबल डोज दिया. इसके अलावा आज रात के वीकेंड वार एपिसोड में सुल्तानी अखाड़े में सपना और अर्शी खान की भिड़ंत देखने को मिलेगी.

बिग बॉस के घर में गोलमाल अगेन की टीम बिग बॉस के घर में गोलमाल अगेन की टीम
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

बिग बॉस के पहले वीकेंड वार एपिसोड में सलमान खान ने जमकर घरवालों की क्लास लगाई. जिसके बाद से घर में माहौल काफी गर्म है. जिसे देखते हुए गोलमाल अगेन की टीम ने घर में पहुंचकर कंटेस्टेंट को मस्ती और धमाल का डबल डोज दिया. इसके अलावा आज रात के एपिसोड में और भी कुछ खास होने वाला है. शो की दो तगड़ी कंटेस्टेंट सपना और अर्शी के बीच सुल्तानी अखाड़े में दंगल होगा.

Advertisement

आज के एपिसोड में घर के अंदर गोलमाल अगेन की टीम धमाल मचाने पहुंचेगी. परिणीति चोपड़ा, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर, कुणाल खेमू घर के अंदर जाएंगे और डायरेक्टर रोहित शेट्टी और अजय देवगन स्टेज पर सलमान के साथ मस्ती करते नजर आएंगे.

हिना ने भाबीजी की इंग्लिश का उड़ाया मजाक, भड़कीं गौहर खान

कलर्स टीवी की बेवसाइट पर आज के एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है. आज गोलमाल की टीम घर में एंट्री करेगी, इस दौरान घरवाले टास्क परफॉर्म करेंगे. जिसके तहत वह घर में आई गोलमाल की टीम की बातों को नजरअंदाज करेंगे. फिल्म की स्टारकास्ट घरवालों के लिए कुछ प्रॉप्स लेकर आई है. वीडियो में गोलमाल की टीम हितेन, विकास, अर्शी, पुनीश, बेनाफशाह को सलाह देते नजर आ रहे हैं. वहीं स्टेज पर सलमान, अजय और रोहित शेट्टी गेम खेल रहे हैं. यह सब देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज रात शो में कितनी मस्ती होने वाली है.

Advertisement

पहले वीकेंड के वार में आज रात सुल्तानी अखाड़े में पहला दंगल देखने को मिलेगा. जहां सपना और अर्शी खान के बीच मुकाबला होगा. इस अखाड़े में हर वीकेंड दो कंटेस्टेंट के बीच फाइट होगी.

BIG BOSS के घर में पहले हफ्ते ही बवाल, इस तरह से हो रहे हैं झगड़े

आज के शो में पिंकी पड़ोसन भी आएंगी. दिलचस्प बात यह है कि सलमान उनका करवाचौथ का व्रत तोड़ते हुए दिखेंगे. अब सलमान और पिंकी पड़ोसन के बीच क्या खिचड़ी पक रही है ये तो आज रात ही पता चलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement