Advertisement

बिग बॉस में टिकने के लिए प्रिंस-युविका की रणनीति फॉलो करेंगी गोविंदा की भांजी

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह बिग बॉस 13 का हिस्सा हैं. खबर है कि आरती सिंह बिग बॉस के घर में ज्यादा दिन तक ट‍िके रहने के लिए फुल प्रूफ प्लानिंग के साथ पहुंची हैं. जानें क्या है उनकी स्ट्रैटिजी...

आरती सिंह आरती सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 रविवार 29 सितंबर से शुरू हो गया है. शो में सलमान की धमाकेदार एंट्री और फिर सभी कंटेस्टेंट्स का इंट्रोडक्शन शानदार रहा. टीवी की जानी-मानी हस्ती आरती सिंह भी बिग बॉस 13 में पहुंची हैं. खबर है कि आरती सिंह बिग बॉस के घर में ज्यादा दिन तक ट‍िके रहने के लिए फुल प्रूफ प्लानिंग के साथ पहुंची हैं.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में आरती ने अपनी प्लानिंग का खुलासा किया. उन्होंने भाई कृष्णा अभ‍िषेक और भाभी कश्मीरा शाह की दी गई सलाह का जिक्र किया. आरती ने कहा कि बिग बॉस के घर में सर्वाइव करने के लिए वे यहां अपना प्यार ढूंढ़ेंगी. उन्होंने इंटरव्यू में बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट्स युविका चौधरी और प्रिंस नरूला की चर्चा करते हुए कहा- "अगर युविका चौधरी बिग बॉस में अपना राजकुमार ढूंढ़ सकती हैं तो क्या मैं अपना राजा नहीं ढूंढ़ सकती?"

आरती ने इंटरव्यू में और भी कई मजेदार बातों का जिक्र किया. जब उनसे घर के काम-काज के बारे में पूछा गया तो आरती ने कहा कि उन्हें घर के काम करने में कोई परेशानी नहीं है. वे बचपन से ही ये सब करती आ रही हैं. वे कहती हैं कि काम पूरा करवाने के लिए किसी और पर क्यों निर्भर रहना. वे बिग बॉस के घर में स्मार्टली खेलेंगी.

Advertisement

आरती ने बताया कि बिग बॉस के पिछले सीजन्स से लेकर अब तक सभी कंटेस्टेंट्स में कश्मीरा शाह उनकी फेवरेट रही हैं. वो एक ऐसी महिला हैं जिनमें अपनी बात रखने की हिम्मत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement