Advertisement

BB13: गुस्से में रूममेट को घर से निकाल चुके हैं पारस, मदद को आए थे विकास गुप्ता

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा अपने शॉर्ट टेंपर्ड नेचर के लिए मशहूर हैं. एक ऐसा ही वाकया बहुत पहले पारस के साथ हो चुका है जब वे गुस्से में खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए. इस वाकये में बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने भी अहम भूमिका निभाई थी. 

विकास गुप्ता-पारस छाबड़ा विकास गुप्ता-पारस छाबड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

बिग बॉस 13 के घर में इस बार केवल सेलिब्रिटीज शामिल हैं. इनमें कई ऐसे सेलिब्रिटीज हैं जो अपनी किसी आदत की वजह से चर्चा में रहते हैं. पारस छाबड़ा भी ऐसे ही एक कंटेस्टेंट हैं जो कि शॉर्ट टेंपर्ड नेचर के लिए जाने जाते हैं. एक ऐसा ही वाकया बहुत पहले पारस के साथ हो चुका है जब वे गुस्से में खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए. इस वाकये में बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने भी अहम भूमिका निभाई थी. 

Advertisement

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ सालों पहले पारस एक रियलिटी शो के कंटेस्टेंट श‍िवम बब्बर के साथ मलाड में फ्लैट शेयर कर रहते थे. एक दिन गुस्से में आकर पारस ने अपने रूममेट श‍िवम को घर से बाहर निकाल दिया. उस फ्लैट के डिपोजिट अमाउंट में श‍िवम का भी हिस्साा था लेकिन उसे अपने हिस्से के पैसे छोड़ने पड़े और वह खाली हाथ सड़क पर आ गया.

विकास ने ऐसे की थी श‍िवम की मदद-

उस वक्त श‍िवम की मदद के लिए विकास गुप्ता सामने आए. जब शिवम ने विकास से मदद मांगी तो विकास ने उन्हें अपने स्टूडियो में रहने को जगह दी. एक स्ट्रग्ल‍िंग एक्टर होने की वजह से उन्हें फ्लैट मिलना मुश्क‍िल था. घर मिलने से पहले श‍िवम एक साल तक विकास के स्टूडियो में रहे. यह वाकया पारस के प्रेजेंट नेचर को पूरी तरह से जस्ट‍िफाई करता है.

Advertisement

गर्लफ्रेंड को लेकर पारस का शॉकिंग स्टेटमेंट-

हाल ही में वो अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी के शॉकिंग स्टेटमेंट्स की वजह से चर्चा में थे. खबर थी कि वो अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा के साथ ब्रेकअप करना चाहते हैं. उन्होंने बिग बॉस के घर में दिलजीत और आरती से बात करते हुए कहा था कि उनके और आकांक्षा के बीच प्यार तो है लेकिन दोनों एक दूसरे से काफी अलग हैं. वो जब भी आकांक्षा से अलग होने की बात करते हैं तो वो रोने लगती है. खबर यह भी है कि पारस और शहनाज गिल के बीच बिग बॉस के घर में नजदीकियां बढ़ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement