Advertisement

बिग बॉस फैंस के लिए खुशखबरी, फिर शुरू होगा शो, सामने आया प्रोमो

बिग बॉस 13 एक बार फिर शुरू हो रहा है. कलर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.

बिग बॉस बिग बॉस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

बिग बॉस के फैंस के लिए खुशखबरी है. जिन लोगों ने बिग बॉस सीजन 13 नहीं देखा या फिर कोई एपिसोड मिस कर दिया हो वो अब इसे दोबारा देख सकते हैं. जी हां बिग बॉस 13 एक बार फिर शुरू हो रहा है. कलर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.

दरअसल कलर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिग बॉस 13 का प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो के साथ ही यह भी बताया गया है कि ये बिग बॉस 13 का रिपीट टेलीकास्ट है. इसमें सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, असीम रियाज, शहनाज गिल, पारस छाबड़ा और बाकी कंटेस्टेंट्स के वही लड़ाई झगड़े, रूठना मनाना दिखाया जाएगा, जिसने महीनों तक दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. तो जिस किसी ने शो नहीं देखा या जिन्होंने कोई एपिसोड मिस कर दिया था वो अब दोबारा इसे देख पाएंगे.

Advertisement

बिग बॉस 13 का यह रिपीट टेलीकास्ट 23 मार्च से शुरू होने वाला है. यह शुक्रवार से सोमवार तक रात 10 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा. बात करें बिग बॉस के सीजन 13 की तो यह 2019-20 में लोगों का पसंदीदा शो बन गया था. लोगों ने शो को अब तक सबसे एंटरटेनिंग सीजन बताया था.

आइसोलेशन में विरुष्का का फन टाइम, फोटो में दिखी फुल मस्ती

सिद्धार्थ शुक्ला ने फोटो शेयर कर पूछा क्या दिखता है मेरी आंखों में, फैंस ने दिया मजेदार जवाब

बिग बॉस 13 के बाद शुरू हुआ था ये शो

कुछ दिनों पहले टीवी के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 13 के खत्म होने के बाद शहनाज गिल और पारस छाबड़ा का स्वयंवर शो 'मुझसे शादी करोगे' शुरू हुआ था. यह शो भी खत्म हो चुका है, लेकिन अब इस शो की जगह और कोई नया शो नहीं आया है.

Advertisement

वहीं कोरोना वायरस के चलते फिल्म इंडस्ट्री भी ठप्प पड़ी है कई फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गयी है, तो कई की शूटिंग कैंसल कर दी गई है. फिल्मों के अलावा टेलीविजन सीरियल्स को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement