Advertisement

'बिग बॉस' कंटेस्टेंट रहे स्वामी ओम के साथ लूटपाट

'बिग बॉस' के सीजन 10 से मशहूर हुए स्वामी ओम के बार फिर से चर्चा में हैं लेकिन इस बार उनके साथ गन प्वाइंट पर लूटपाट की घटना हो गई है. आइए जानें, क्या है मामला...

स्वामी ओम स्वामी ओम
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

टीवी के सबसे फेमस रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 10 में अपनी बातों और तर्कों से साथी कंटेस्टेंट और शो के होस्ट सलमान खान को परेशान करने वाले स्वामी ओम एक बार फिर से खबरों में हैं. स्‍वामी ओम ने कुछ युवकों पर हथियार के दम पर 30 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया है.

बिग बॉस 10 को लेकर सलमान के खिलाफ और कोर्ट केस, इस बार ओम स्वामी भी साथ

Advertisement

खबरों के मुताबिक स्‍वामी ओम ने आरोप लगाया है कि वह पिछले दिनों पानीपत में कुछ युवकों रात में उनके कमरे में घुसकर लूटपाट की और हथियारों के बल पर इन 30 हजार रुपये लूट लिये. वहीं जिन युवकों पर आरोप लगा है उनका कहना है कि वे स्‍वामी ओम के साथ सेल्‍फी लेने गए थे और उन्‍होंने उन पर लूट का गलत आरोप लगा दिया.

स्वामी ओम की नई डिमांड, चाहिए 'नच बलिए' में मौका

पानीपत पुलिस का कहना है कि युवक स्‍वामी ओम के साथ सेल्फी लेना चाहते थे. युवकों को अचानक देख कर स्वामी ओम घबरा गए और उन्होंने लूट की शिकायत दे दी. स्‍वामी ओम ने इस संबंध थाना शहर के अंतर्गत सेक्टर छह-सात की पुलिस चौकी पुलिस को दी शिकायत दर्ज करा दी है. ओमजी ने वारदात की सूचना 100 नंबर पर दी. इसके बाद मौके पर डीएसपी (शहर) आत्माराम ने पहुंचकर छानबीन की.

Advertisement

'बिग बॉस' के स्वामी ओम ने दिल्ली स्टेशन पर बदले कपड़े, वीडियो वायरल

पुलिस चौकी प्रभारी का कहना है कि छानबीन में पता चला है स्‍वामी ओम आरोपी युवकों के दोस्त के घर में ठहरे हुए थे. युवक स्‍वामी ओम के साथ सेल्फी लेने गए थे, लेकिन उन्हें गेट पर ताला लगा देखा तो गेट फांदकर अंदर घुसे. आरोपी युवकों से पूछताछ हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement