Advertisement

Bigg Boss: दांव पर लगी शिल्पा की जीत, क्या ये कंटेस्टेंट जीतेगा शो!

बिग बॉस सीजन 11 का गेम अब हर एपिसोड में बदलता नजर आ रहा है. शो की विनर की दावेदारी में शिल्पा शि‍ंदे का नाम फंसता नजर आ रहा है. खबरों की मानें तो सट्टा बाजार भी बिग बॉस के विनर को लेकर हर रोज गेम खेल रहा है...

शि‍ल्पा शि‍ंदे और हिना खान शि‍ल्पा शि‍ंदे और हिना खान
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

बिग बॉस सीजन 11 का गेम अब हर एपिसोड में बदलता नजर आ रहा है. शो की विनर की दावेदारी में शिल्पा शि‍ंदे का नाम फंसता नजर आ रहा है. खबरों की मानें तो सट्टा बाजार भी बिग बॉस के विनर को लेकर हर रोज गेम खेल रहा है. इस बात का खुलासा भोजपुरी एक्ट्रेस महिमा सिंह पुरी ने किया है.

Advertisement

शिल्पा शो की शुरुआत से ही फेयर गेम प्ले करती नजर आ रही हैं और शिल्पा की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है. सोशल मीडिया पर आ रही रिपोर्ट के मुताबिक लोग शिल्पा को विनर के रूप में देखना चाह रहे हैं.

बिग बॉस में अजीबोगरीब टास्क: अर्शी प्रेग्नेंट, प्रियांक ने पहनी बिकिनी

दूसरी तरफ सट्टा बाजार भी इस शो पर बराबर नजर रखे हुए है. आ रही खबरों के मुताबिक सटोरिए नहीं चाहते कि शिल्पा शो जीतें. इसके उल्ट वो विकास गुप्ता और हिना खान को शो का विनर देखना चाह रहे हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस महिमा सिंह पुरी ने ट्विटर पर अपनी बात शेयर करते हुए कहा है कि बिग बॉस के विनर की जीत पर 900 करोड़ का पैसा सट्टा बाजार में लगा है. बुकी चाहते हैं कि विकास या हिना जीतें क्योंकि शिल्पा की हार से उन्हें बहुत बड़ा फायदा होगा.

Advertisement

इसी बात का जवाब देते हुए अर्शी खान ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट में कहा है कि कुछ बुकी उन्हें भी अप्रोच कर रहे हैं ताकि शिल्पा और हिना को हराया जा सके.

सट्टा बाजार में शिल्पा की हार पर जीत का जश्न मनेगा यहां तक कि अगर हिना भी हार गई जाएं तो. वहीं विकास गुप्ता की जीत से सट्टा मार्केट को बहुत फायदा होने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement