Advertisement

किनके साथ बिग बॉस में जोड़ी बनाना चाहते हैं हितेन तेजवानी? कहा- ये फनी होगा

बिग बॉस  के प‍िछले सीजन का हिस्‍सा रहे हितेन तेजवानी इस बार एक खास जोड़ीदार के साथ घर में जाना चाहते है.

हितेन तेजवानी हितेन तेजवानी
महेन्द्र गुप्ता
  • नई द‍िल्‍ली,
  • 05 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

बिग बॉस 12 की गोवा में भव्‍य लॉन्‍च‍िंग हो चुकी है. इसका बार इस शो की थीम विचित्र जोड़ी है. पिछली बार भी कुछ जोड़ियां हिट हुई थीं. इनमें पुनीत-बंदगी, शिल्पा शिंदे-अर्शी खान, विकास गुप्ता-हितेन तेजवानी प्रमुख थीं. हितेन तेजवानी इस बार भी अपने एक खास जोड़ीदार के साथ बिग बॉस के घर में जाना चाहते हैं.

हितेन ने इंडिया टुड से खास बातचीत में कहा कि यदि उन्‍हें इस बार मौका मिला तो वे घर में अपनी पत्‍नी गौरी प्रधान के साथ जाना चाहेंगे. ये उन्‍हें लिए काफी फनी होगा. उन्‍होंने कहा, सबसे पहले तो गौरी हो सकता है इसके लिए राजी न हों, लेकिन यदि वे मनाए तो वे जा सकती हैं, क्‍योंकि वहां उनके साथ हितेश होंगे.

Advertisement

बता देंकि सीजन 11 में जब हितेश की पत्‍नी गौरी बिग बॉस के घर में आई थीं, तब उन्‍होंने जल्‍द ही पूरे घर का चार्ज संभाल लिया था. हितेन और पूजा की जोड़ी एक-दूसरे की पूरक है, हितेन जहां शांत हैं वहीं गौरी एडवांस हैं.

 बिग बॉस 16 सिंतबर से हर सोमवार से शुक्रवार रात 10.30 बजे शो का का प्रसारण होगा. जबकि शनिवार और रविवार रात 9 बजे दिखाया जाएगा. वीकेंड पर स्पेशल शोज में सलमान नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement