Advertisement

Bigg boss: प्रियांक ने बेन को किया किस, GF ने वायरल कर दिया VIDEO

बिग बॉस के घर पुनीश और बंदगी के बाद वायरल हुआ प्रियांक और बेन का किस वीडियो. प्रियांक की गर्लफ्रेंड ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर कर पूछा ये सवाल.

प्रियांक शर्मा गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल के साथ प्रियांक शर्मा गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल के साथ
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

बिग बॉस के घर लव मेकिंग सीन्स को लेकर पहले पुनीश और बंदगी ही छाए हुए थे लेकिन अब घर का एक और कपल इस तरह की हरकतों को अंजाम देता नजर आ रहा है. प्र‍ियांक और बेनाफ्शा में बड़ रही नजी‍दीकियां किस तक पहुंच चुकी हैं. हैरानी की बात ये है कि प्रियांक के इस कदम से आहत घर से बाहर उनकी गर्लफ्रेंड ने प्रि‍यांक और बेन के किसिंग वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर दिया है.

Advertisement

प्रियांक की गर्लफ्रेंड बोलीं- दिख गया उसका चेहरा, नहीं रहना ऐसे इंसान के साथ

प्रियांक की गर्लफ्रेंड दिव्या अग्रवाल ने प्रियांक-बेन के बिग बॉस के घर के कैमरे में रिकॉर्ड हुए किस सीन को ट्विटर पर पोस्ट किया है. उन्होंने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, ये होती है दोस्ती? मैं उसे(प्रियांक) कभी दूसरा मौका नहीं दूंगी.'

BIGG BOSS: KISS करना चाहते थे प्रियांक, आर्शी खान का खुलासा

बिग बॉस के घर खुद को अच्छे दोस्त कहने वाले प्रि‍यांक और बेन का ये अंदाज देखना फैन्स के लिए भी शॉकिंग है. प्रियांक लंबे समय से दिव्या अग्रवाल को डेट कर रहे हैं. पिछले दिनों बेन के साथ रोमांस करने से पहले हिना खान के जरिए प्रियांक की एक और गर्लफ्रेंड का खुलासा हुआ था. हिना खान ने जब यूएस का क्या हाल है कहकर प्रियांक को छेड़ा था तभी उनके इस सीक्रेट रिलेशनशि‍प के बारे में पता चला था. प्रियांक ने खुद इस बात पर हसते हुए कहा था कि उनकी यूएस में भी एक गर्लफ्रेंड हैं.

Advertisement

BIGG BOSS: बेनाफशाह के अलावा ये 2 सेलिब्रेटी भी खाएंगे जेल की हवा

प्रियांक के इस रिलेशनशि‍प के बारे में गर्लफ्रेंड दिव्या भी नहीं जानती थीं. उन्होंने इंटरव्यू में कहा भी था कि प्रियांक ने उन्हें धोखा दिया है जिसके लिए वह उन्हें कभी माफ नहीं करेंगी. दिव्या द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो से एक बात तो साफ हो ही गई है कि अब उनकी लाइफ में प्रियांक के लिए कोई एंट्री नहीं बची है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement