Advertisement

इवेंट में शामिल होने गए थे रूस, इस वजह से एयरपोर्ट पर ही रोके गए टीवी स्टार करणवीर बोहरा

हाल ही में खत्म हुए रियलिटी शो बिग बॉस 12 के टॉप 5 कंटेस्टेंट में शामिल रहे टीवी सेलिब्रिटी करणवीर बोहरा को रूस की पुलिस ने हिरासत में लिया है.

करणवीर बोहरा करणवीर बोहरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

हाल ही में खत्म हुए रियलिटी शो बिग बॉस 12 के टॉप 5 कंटेस्टेंट में शामिल रहे टीवी सेलिब्रिटी करणवीर बोहरा को रूस में पुलिस ने हिरासत में ले लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उनके पासपोर्ट के डैमेज होने के बाद मॉस्को एयरपोर्ट पर पुलिस ने उसने पूछताछ की. करणवीर एक फिल्म फेस्ट‍िवल में शामिल होने यहां आए थे.

करणवीर ने बताया, रूस की राजधानी में भारतीय दूतावास उनकी मदद कर रहा है. जल्द ही मामला सॉल्व हो जाएगा. इस बारे में करणवीर ने ट्वीट कर लिखा, "मॉस्को के एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहा हूं, क्योंकि मेरा पासपोर्ट थोड़ा डैमेज हो गया है. वे मुझे वापस भारत भेजने की सोच रहे हैं. आपको वीजा जारी करने से पहले मुझसे कहना था. बहुत बुरा महसूस कर रहा हूं."

Advertisement

इंडियन एम्बेसी ने मामले की जानकारी होने पर मेरे ट्वीट को रीट्वीट किया है. हैंडल पर लिखा- "एम्बेसी के अधिकारी इस मामले को लेकर रशियन अथोरिटी के संपर्क में हैं." सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि करणवीर के पासपोर्ट को इंडियन एयरपोर्ट पर नुकसान नहीं पहुंचा. करणवीर के मॉस्को पहुंचने के बाद इमीग्रेशन अधिकारियों ने इस पर ध्यान दिया.

सूत्रों के अनुसार, भारतीय अधिकारी और दूसरे लोग कोशिश कर रहे हैं कि करणवीर रूस में दाखिल हों और उस इवेंट में शामिल हो सकें, जिसके लिए वे वहां गए हैं. करणवीर ने भारतीय दूतावास के अधिकारियों की मदद के लिए शुक्रि‍या कहा है.

बता दें कि करणवीर बोहरा पॉपुलर टीवी एक्टर हैं. वे कसौटी जिंदगी की, कुबूल है, दिल से दी दुआ... जैसे सीरियल्स का हिस्सा रहे हैं. बिग बॉस 12 में कंटेस्टेंट के तौर पर जोर आजमाने के बाद वे खासे चर्चा में आ गए. वे अंतिम दिन तक इस मुकाबले में बने रहे थे. करणवीर के परिवार ने रियलिटी शो में उनका खासा सपोर्ट किया. दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने बिग बॉस के सीजन 12 का खिताब जीता था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement