Advertisement

Bigg Boss: करण जौहर ने सलमान से पूछा- कौन है विनर? मिला जवाब

Bigg Boss 12 Finale इस समय हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि आख‍िर बिग बॉस 12 का व‍िनर कौन बनेगा? यहां तक कि करण जौहर भी जानना चाहते हैं कि ये ख‍िताब किस के सिर पर सजेगा. उन्होंने इसका जवाब सलमान से जानना चाहा. पढ़‍िए क्या जवाब मिला.

करण जौहर और सलमान खान करण जौहर और सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

बिग बॉस 12 के विनर की घोषणा में अब सिर्फ एक दिन का फासला रह गया है, लेकिन फैन्स में उत्सुकता बढ़ती जा रही है कि विनर कौन होने वाला है. लाखों दर्शकों की तरह करण जौहर भी जानना चाहते हैं कि आख‍िर बिग बॉस का विनर कौन बनेगा? शनिवार का शो शुरू होने से पहले दिखाए गए एक वीडियो में करण जौहर फोन पर सलमान खान से पूछ रहे हैं कि आख‍िर बिग बॉस का विनर कौन बनेगा. उन्होंने बताया कि उनकी मां भी यह जानना चाहती हैं. सलमान ने इस सवाल का जवाब भी दिया.

Advertisement

सलमान ने कहा- "मैं करण जौहर के बच्चों के सिर की कसम खाता हूं, मुझे नहीं पता कि विनर कौन बनने वाला है." सलमान ने कहा- यह फैन्स और वोटर तय करेंगे कि विनर कौन है. बता दें कि इस समय टॉप फाइव कंटेस्टेंट में रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर, दीपिका कक्कड़, करणवीर बोहरा और श्रीसंत हैं. रविवार को होने वाले फिनाले में तय होगा कि कौन विनर बनेगा.

बाद में सलमान ने यह भी बताया कि तमाम लोग बिग बॉस विनर के बारे में उनसे सवाल पूछ रहे हैं. कुछ शोज के जजेज भी ऐसा ही सवाल पूछ कर रहे. शो में इंडियाज गॉट टैलेंट का एक सीन भी दिखाया गया, जहां भारती सिंह ने करण से विनर का नाम पूछा. उन्होंने कहा आप लोनावाला गए थे. कौन विनर है नाम बताइए? करण ने कहा - नहीं मुझे कोई जानकारी नहीं विनर केबारे में.

Advertisement

बिग बॉस 12 फ‍िनाले से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर जमकर माहौल बनाया जा रहा है. करणवीर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी जुड़वां बेटियों का एक वीडियो पोस्ट किया गया है. बेटियां अपने पापा को मिस कर रही हैं. दूसरी ओर दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम ट्वीट कर बता रहे हैं कि वे दीपिका के विनर बनने के प्रति कितने कॉन्फिडेंट हैं. उन्होंने लिखा है कि दीपिका विनर की ट्रॉफी की हकदार हैं.

BB12: दीपक ठाकुर ने पर्दे पर देखा अपना पूरा सफर, फूट-फूट कर रोए

शो खत्म होने से पहले इस बार भी सभी कंटेस्टेंट के लिए वीडियो बनाया गया है जिसमें इस सीजन बिग बॉस के घर में बिताई गए उनके यादगार लम्हों को दिखाया जाएगा. कलर्स ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें दीपक ठाकुर बिग बॉस में बिताए गए अपने सफर को देख भावुक होते नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement