Advertisement

Bigg Boss: क्या तय है Sreesanth का विनर बनना? जानें- क्या बोलीं पत्नी

Bigg Boss 12 Finale week: बिग बॉस 12 का आखिरी हफ्ता चल रहा है. 30 दिसंबर को बिग बॉस 12 का विनर घोषित हो जाएगा.  इससे पहले ही विनर को लेकर तमाम कयास और अफवाहें चल रही हैं. जानें श्रीसंत की पत्नी ने इन पर किस तरह रि‍एक्ट किया.

श्रीसंत अपनी पत्नी भुवनेश्वरी के साथ श्रीसंत अपनी पत्नी भुवनेश्वरी के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

बिग बॉस 12 का विनर 6 दिन बाद घोषित होना है. इससे पहले ही विनर को लेकर तमाम कयास और अफवाहें चल रही हैं. सभी कंटेस्टेंट्स के फैन और परिजन अपने पसंदीदा को जिताने के लिए कोशिश कर रहे हैं. दीपिका कक्कड़ के फैन्स ने टि्वटर पर कहा है कि श्रीसंत विनर के लिए पहले से तय हैं. श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने इस पर जवाब दिया है.

Advertisement

भुवनेश्वरी ने टि्वटर पर लिखा है- "फैन्स की असुरक्षा देखिए. कृपया ये अफवाहें फैलाते रहिए, क्योंकि मैं यूनिवर्सल एनर्जी में भरोसा करती हूं, हो सकता है कि इन्हें दोहराने से ये सच हो जाए. उन्होंने दो महीने से ज्यादा यानी आधे से ज्यादा सीजन में दूसरों की तरह कोई ऐसा संकेत नहीं दिया. आपकी असुरक्षा पर चुप हूं."

बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब भुवनेश्वरी दीपिका के खिलाफ बोल रही हों. पहले जब दीपिका ने करणवीर को टास्क में चुना, तब उन्होंने टि्वटर पर लिखा था- प्रोमो के अनुसार, "यदि श्रीसंत वो करते, जो आज दीपिका ने किया, मैं दावा करती हूं कि प्रोमो ऐसा नजर आता कि फिनाले टिकट के लालच में भाई श्रीसंत ने दिया बहन दीपिका को धोखा. सही है न?"

Bigg Boss: Surbhi-Deepak को मिला सीक्रेट टास्क, उर्वशी रौतेला बनेंगी सांता

Advertisement

बता दें कि फैन्स ही नहीं दीपि‍का के पति शोएब इब्राहिम भी सोशल मीडिया के ज‍र‍िए उनका सपोर्ट कर रहे हैं. शोएब इब्राहिम ने ट्वीटर पर लिखा है- वह किसी भी स्थ‍िति को अपनी होशियारी और आत्मविश्वास के साथ हैंडल कर सकती है. एक अन्य ट्वीट में शोएब ने लिखा है- दीपिका जानती हैं कि लीडरशिप कोई खिताब या पद नहीं है. ये प्रभाव और प्रेरणा का मामला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement