Advertisement

BB12: जानिए कैसा रहा फिनाले तक पहुंचे 5 कंटेस्टेंट्स का सफर

बिग बॉस सीजन 12 का सफर अपने अंतिम पड़ाव पर है दीपक ठाकुर, दीपिका कक्कड़, करणवीर बोहरा, रोमिल चौधरी और श्रीसंत में से कोई एक इस शो का विनर चुना जाएगा.

बिग बॉस 12 बिग बॉस 12
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

बिग बॉस सीजन 12 का सफर अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंचा है. रविवार रात 9 बजे से शो से इस सीजन का अंतिम एपिसोड प्रसारित किया जाएगा. शो में अब सिर्फ श्रीसंत, रोमिल चौधरी, दीपिका कक्कड़, दीपिक ठाकुर और करणवीर बोहरा ही शेष बचे हैं. देखना होगा कि इस सीजन की ट्रॉफी कौन सा कंटेस्टेंट उठाता है. शन‍िवार रात के एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट को उनका अब तक का सफर दिखाया गया.

Advertisement

करणवीर बोहरा-

सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा जब शो पर आए तो शुरू में खुद को महान दिखाने के उनके फैसलों का मजाक बनाया गया. घर के भीतर उनकी एंट्री ही मुंह काला करा के की गई. हालांकि कुछ ही वक्त बीतने के बाद करणवीर खेल को समझने लग गए और उन्होंने बहुत स्मार्टनेस के साथ सिचुएशन को डील करना सीख लिया.

दीपक ठाकुर-

साथी कंटेस्टेंट उर्वशी के साथ घर के भीतर पहुंचे दीपक ठाकुर शुरू में तो सभी का मनोरंजन करते ही नजर आए लेकिन बाद में उनका एक और रूप भी दर्शकों के सामने आया. यह रूप था बड़ी चालाकी से मौके की नजाकत को देखते हुए बाजी खेलने का उनका अंदाज. उर्वशी को कुछ ही हफ्तों के बाद घर से बेघर हो गईं लेकिन दीपक ठाकुर फिनाले तक आ पहुंचे हैं.

Advertisement

दीपिका कक्कड़-

घर के भीतर दीपिका कक्कड़ को फेक या फर्जी होने का सबसे बड़ा तमगा मिला है. माना जाता है कि उन्होंने घर में मौजूद सबसे मजबूत कंटेस्टेंट का सहारा लेते हुए यह पूरा सफर तय किया है. वह श्रीसंत की बहन बनी रहती हैं लेकिन बाकी के सभी कंटेस्टेंट इसी बात से खफा रहते हैं कि वह एक सेलेब्रिटी होते हुए भी खुद को हमेशा साइडलाइन करती रही हैं.

रोमिल चौधरी-

घर के भीतर गेम को जीतने के मकसद से आए रोमिल चौधरी पेशे से एक वकील हैं और इस वक्त घर में मौजूद दूसरे ऐसे कॉमनर कंटेस्टेंट हैं जो खेल के अंत तक आए हैं. दीपक ठाकुर और रोमिल दोनों ऐसे कॉमनर हैं जो इस साल शो जीतने का माद्दा रखते हैं. रोमिल शो के बीच में एक बार बेघर हो गए थे और तब माना जा रहा था कि यही उनके सफर का अंत है. लेकिन वह वापस आए और बताया कि वह अपने घर पर वादा करके आए हैं कि ट्रॉफी लेकर ही लौटेंगे.

श्रीसंत-

लगातार घर से भाग जाने की जिद करने वाले श्रीसंत के बारे में लोगों को ऐसा कभी नहीं लगा कि वह शो में आखिरी तक बने रहेंगे. माना जा रहा था कि श्रीसंत का गुस्सा ही उनके लिए आफत की वजह बन जाएगा. दरअसल श्रीसंत का पारा बहुत जल्दी चढ़ जाता था और वह तोड़फोड़ व हाथापाई पर उतारू हो जाते थे. फिलहाल वह फाइनलिस्ट हैं और देखना होगा कि ट्रॉफी जीत पाते हैं या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement