Advertisement

बिग बॉस के घर में श्रीसंत-पेंडसे, एक क्रिकेटर दूसरी एक्ट्रेस

बिग बॉस सीजन 12 का सफर शुरू होने में बस कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं. शो के मेकर्स ने इस बार के कंटेस्टेंट्स के टीजर वीडियो जारी करना शुरू कर दिया है. पहला सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट वही है जिसके बारे में लंबे वक्त से कयास लगाए जा रहे थे.

क्रिकेटर श्रीसंत और नेहा पेंडसे क्रिकेटर श्रीसंत और नेहा पेंडसे
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

बिग बॉस सीजन 12 का प्रीमियर एपिसोड कलर्स टेलीविजन पर 16 सितंबर को रात 9 बजे से प्रसारित होगा. शो की थीम से लेकर तमाम चीजों में बदलाव किए गए हैं. सुपरस्टार सलमान खान ही इस बार भी शो के होस्ट होंगे. इस बार कंटेस्टेंट शो में जोड़ियों में पहुंचेंगे. मेकर्स द्वारा हाल ही में 2 टीजर वीडियोज रिलीज किए गए हैं जिनमें सेलेब्स के चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे. माना ये जा रहा है ये कोई और नहीं पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत और टीवी एक्ट्रेस नेहा पेंडसे हैं.

Advertisement

पहले टीजर में इस शख्स को क्रिकेट बॉल से खेलते दिखाया गया है बैकग्राउंड से आ रही आवाज में यह शख्स कहता है, "मेरे लिए, जिंदगी हमेशा क्रिकेट का एक मैदान थी, लेकिन अब मैं बिग बॉस हाउस का किंग बनना चाहता हूं." वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि बिग बॉस 12 के घर में आ रहा है क्रिकेट का सुपरस्टार, गिराने सबका विकेट. 16 सितंबर से रात 9 बजे."

 मालूम हो कि IPL 2013 में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप साबित होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के इस खिलाड़ी पर BCCI ने जिंदगी भर का बैन लगा दिया था. इससे पहले श्रीसंत इसी चैनल के शो झलक दिखला जा और खतरों के खिलाड़ी 9 में नजर आ चुके हैं. इस चैनल के साथ यह उनका तीसरा कोलेबोरेशन है. क्रिकेटर के तौर पर करियर तबाह होने के बाद श्रीसंत ने अक्सर 2 और टीम 5 जैसी फिल्मों में भी अपना हाथ आजमाया है.

Advertisement

एक अन्य वीडियो में टीवी एक्टर नेहा पेंडसे बिग बॉस के सेट पर म्यूजिक पर थिरकती नजर आ रही हैं. हालांकि उनका नाम और चेहरा अभी सीक्रेट रखा गया है. उनके टीजर के कैप्शन में लिखा गया, "अब होगा धमाल और मचेगी धूम. तैयार रहो बिग बॉस 12 की रात के लिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement