Advertisement

BB12: नॉमिनेशन की वजह से घर में हंगामा, कौन देगा बलिदान?

बिग बॉस-12 का गेम रोमांच पर बना हुआ है. सोमवार के नॉमिनेशन में घरवालों का इम्तिहान लेंगे बिग बॉस.

सलमान खान (ट्विटर) सलमान खान (ट्विटर)
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

बिग बॉस में सोमवार के एपिसोड में नॉमिनेशन की प्रक्रिया होगी. इस बार का नॉमिनेशन टास्क अनोखे अंदाज में होगा. जहां बिग बॉस घरवालों का कड़ा इम्तिहान लेंगे.

कलर्स के ट्विटर हैंडल पर शो का प्रोमो जारी किया गया है. घरवालों को दो-दो के ग्रुप में बांटा गया है. बाइक पर दो लोग सवार हैं, उनमें से किसी एक को नॉमिनेशन में सुरक्षित होने के लिए दूसरे कंटेस्टेंट को बाइक से उतारने की स्ट्रैटिजी अपनानी होगी.

Advertisement

इस मजेदार नॉमिनेशन टास्क में दीपिका-मेघा, दीपक-सोमी, सुरभि-श्रीसंत, रोहित-शिवाशीष, जसलीन-सृष्टि की जोड़ी बनाई गई है. अब देखना है कि खुद के लिए कौन किसकी बली देगा. इस हफ्ते के नॉमिनेशन में करणवीर कैप्टन होने के नाते सुरक्षित हैं. वहीं रोमिल चौधरी इम्यूनिटी जीतने की वजह से नॉमिनेशन से बच निकले हैं.

इन 10 घरवालों के बीच देखना होगा कि कौन नॉमिनेशन से बच निकलता है. रविवार को वीकेंड के वार में सलमान खान और बिग बॉस ने घरवालों को दिवाली का तोहफा दिया. हैप्पी क्लब के चारों मेंबर एविक्शन से बच गए हैं. दिवाली वीक की वजह से एलिमिनेशन नहीं हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement