Advertisement

BB12: क्या सारा को लेकर गलत था रोमिल का रवैया? हो रहे हैं ट्रोल

ब‍िग बॉस के घर में रव‍िवार के द‍िन सारा अली खान- सुशांत सिंह राजपूत फिल्म केदारनाथ का प्रमोशन करने पहुंचें.

सुशांत- सारा संग सलमान खान सुशांत- सारा संग सलमान खान
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

ब‍िग बॉस के घर में रव‍िवार के द‍िन सारा अली खान-सुशांत सिंह राजपूत अपनी फिल्म "केदारनाथ" का प्रमोशन करने पहुंचें. यहां पर उन्होंने सलमान खान के साथ जमकर मस्ती की. दोनों घर के अंदर जाकर सभी कंटेस्टेंट्स से मुलाकात भी की. सारा और सुशांत ने कंटेस्टेंट्स के साथ कई मजेदार गेम भी खेला. इस दौरान सभी खुश नजर आए, लेकिन घर के वकील बाबू रोमिल चौधरी थोड़े नाराज द‍िखे.

Advertisement

रोमिल का सारा के प्रत‍ि ये रवैया कई ब‍िग बॉस फैंस को अच्छा नहीं लगा है. इस वजह से सोशल मीड‍िया पर रोमिल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

हुआ यूं कि एक टास्क के दौरान रोमिल को सारा ने प्रोटेक्शन के लिए चश्मा लगाने को कहा. लेकि‍न उन्होंने मना कर द‍िया. इस बात से सबको लगा कि रोमिल ने सारा से सही से बात नहीं की. जबकि रोमिल ने अपने टास्क को आसानी से करने के लिए चश्मा लेने से मना कर द‍िया था.

वैसे रोमिल घर के माहौल और सुरभि राणा से इन द‍िनों काफी परेशान हैं. लेकिन सारा के आने पर भी वो इस नाराजगी से बाहर नहीं आ सके. सबसे बड़ी बात ये कि इस नाराजगी को जगजाह‍िर करणवीर वोहरा ने कर द‍िया. जब दबे हुए शब्दों में उन्होंने ये कहा कि ये तो ऐसे ही बदतमीज इंसान है. हालांकि सारा शो देखती हैं, ऐसे में उनके लिए रोमिल का रवैया समझना आसान था. उन्होंने रोमिल को हंसाने की कई बार कोश‍िश भी की.

Advertisement

फिलहाल घर का माहौल इन द‍िनों काफी ब‍िगड़ा हुआ है. श्रीसंत की तब‍ियत ब‍िगड़ने से उन्हें बीते द‍िनों अस्पताल में एडमिट करना पड़ा. घर में झगड़े बढ़ते जा रहे हैं. देखना ये होगा कि ऐसी कंडीशन में कौन फायदा उठाता है और ब‍िग बॉस का व‍िजेता बनता है. इस शो को खत्म होने में चार हफ्ते ही बचे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement