Advertisement

ये दो कंटेस्टेंट कभी नहीं बनेंगे घर के कप्तान, बिग बॉस ने दी सजा

बिग बॉस 12 में दो कंटेस्टेंट्स को घर का कप्तान बनने से हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. अब ये दोनों ही कंटेस्टेंट कभी भी घर के कप्तान नहीं बन सकेंगे.

सृष्टि रोडे (फोटोः ट्विटर) सृष्टि रोडे (फोटोः ट्विटर)
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:40 AM IST

बिग बॉस सीजन 12 के गुरुवार के एपिसोड में एक ऐतिहासिक फैसला लिया गया. सृष्टि और सबा के बीच हुए झगड़े का खामियाजा दोनों को भुगतना पड़ा. बिग बॉस ने इन दोनों ही कंटेस्टेंट्स को इस पूरे सीजन भर कप्तान नहीं बनने देने की सजा सुना दी. इस तरह अब जब तक ये दोनों कंटेस्टेंट गेम में रहेंगे तब तक इनमें से कोई भी न तो कप्तान की दावेदारी के लिए खड़ा हो सकेगा और न ही कप्तान बन पाएगा.

Advertisement

बता दें कि बिग बॉस सीजन 12 के गुरुवार के एपिसोड में सृष्टि रोडे और सबा खान की टक्कर देखने को मिली. दोनों के बीच यह झगड़ा कैप्टंसी टास्क के दौरान देखने को मिला जिसमें दोनों हाथापाई की नौबत पर उतर आईं. क्योंकि फिजिकली सृष्टि के मुकाबले सबा ज्यादा मजबूत हैं इसलिए झगड़े में सृष्टि गिर जाती हैं और उन्हें चोट लग जाती है.

इसके बाद सबा मैदान में जमी रहती हैं जबकि सृष्टि रोडे बाथरूम में जाकर रोने लगती हैं. यह स्थिति इतनी ज्यादा बिगड़ जाती है कि सृष्टि घर से बाहर जाने की जिद पर अड़ जाती हैं. बाथरूम के बाहर खड़े करणवीर और सौरभ सृष्टि को लगातार समझाने की कोशिशि करते रहते हैं, लेकिन सृष्टि इसी बात पर अड़ी रहती हैं कि उन्हें इस गेम में अब और ज्यादा नहीं रहना है और अब वह घर जाना चाहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement