Advertisement

BB12: सुरभि के लिए श्रीसंत का विवादित बयान, सलमान ने लगाई फटकार

बिग बॉस में हंगामे का मीटर चढ़ा हुआ है. श्रीसंत सुरभि के लिए विवादित बयान देते हैं. इस पर सलमान ने उन्हें फटकार लगाई है.

सलमान खान सलमान खान
मोनिका गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

बिग बॉस 12 में वीकेंड के वार में सलमान खान का पारा सातवें आसमान पर पहुंचने वाला है. सलमान खान, श्रीसंत को फटकार लगाते हुए नजर आएंगे. साथ ही सलमान चिढ़ाने और उकसाने के लिए सुरभि को भी डांट लगाएंगे.

बिग बॉस का एक प्रोमो रिलीज हुआ है इसमें सलमान खान काफी गुस्से में दिख रहे हैं. वो श्रीसंत को बुरे बर्ताव के चलते फटकार लगाते हैं. सलमान श्रीसंत को कहते हैं कि अपनी इज्जत अपने हाथ में होती है. आप अपनी लिमिट क्रॉस ना करें.

Advertisement

दरअसल, शुक्रवार रात के एपिसोड में सुरभि श्रीसंत को चिढ़ाती हुई नजर आती हैं. इसके बात श्रीसंत बाथरूम की तरफ जाते हैं. वो गुस्से में कहते हैं कि 'ये उन लड़कियों में से है जो रात के 11 बजे के बाद रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी रहती हैं.'  इसी कारण सलमान खान श्रीसंत को फटकारते हैं.

श्रीसंत और सुरभि के अलावा सलमान दीपक की भी क्लास लेंगे. वो दीपक को जुबान पर कंट्रोल रखने की सलाह देते नजर आएंगे. उन्होंने दीपक को कहा- आप बोलने से पहले ध्यान देना शुरू कर दीजिए. बता दें कि कैप्टेंसी टास्क के दौरान दीपक ठाकुर ने जसलीन पर कमेंट किया था. उन्होंने कहा था कि जसलीन ना ही लड़का है और ना ही लड़की है.

बता दें कि गुरुवार को कैप्टेंसी टास्क के दौरान गहमागहमी देखने को मिली थी. सुरभि-श्रीसंत के बीच जमकर बहसबाजी हुई. कैप्टेंसी के दावेदारों की तलवार के लिए सदस्यों के टास्क ना छोड़ने की वजह से बिग बॉस ने अंत में इसे रद्द ही कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement