Advertisement

बिग बॉस 12: विकास गुप्ता ने घर में जाकर जलोटा को बताई उनकी गलती

बिग बॉस सीजन 12 में घर के सदस्यों को उनका खेल बेहतर तरीके से खेलने में मदद करने पहुंचे विकास गुप्ता. विकास ने घर के सभी सदस्यों को बताया कि वह किस तरह से इस खेल को खेल रहे हैं और कैसे वे इसे बेहतर कर सकते हैं.

विकास गुप्ता (फोटोः ट्विटर) विकास गुप्ता (फोटोः ट्विटर)
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

बिग बॉस सीजन 12 के गुरुवार के एपिसोड में पिछले सीजन के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता घर के सदस्यों को आइना दिखाने पहुंचे. सीजन 11 के फाइनलिस्ट रहे विकास गुप्ता घर के भीतर इसलिए गए थे ताकि वह घर के सदस्यों को वह स्थिति बता सकें जो एपिसोड्स में लोग देख रहे हैं. ताकि घर के सभी कंटेस्टेंट इस गेम को ज्यादा बेहतर ढंग से खेल पाएं.

Advertisement

विकास गुप्ता ने घर की सबसे चर्चित जोड़ी अनूप जलोटा और जसलीन मथारू को भी आइना दिखाया. विकास अपने साथ एक आइना लेकर आए थे जो अनूप को दिखाते हुए उन्होंने कहा कि यूथ आपके सपोर्ट में है. प्यार किसी भी उम्र में हो सकता है और आगे बढ़कर इसे स्वीकार करने के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत होती है.

विकास ने अनूप जलोटा को बताया कि जब उन्होंने शो पर अपनी मोहब्बत का ऐलान किया था तब कई लोग उनके खिलाफ हो गए थे लेकिन अब हालात वैसे नहीं है. बता दें कि बिग बॉस के इस सीजन में अब तक जोड़ियां बनाम सिंगल्स का गेम चल रहा है. अनूप जलोटा और जसलीन मथारू घर की सबसे चर्चित जोड़ी बन चुके हैं. देखना होगा कि वे आगे कहां तक जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement