Advertisement

बिग बॉस ने श्रीसंत से वापस ली टिश्यू पेपर से बनाई गेंद, वॉशरूम में जाकर रोए

पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत एक बार फिर से बिग बॉस सीजन 12 में रोते नजर आए. श्रीसंत ने कहा कि पहले बीसीसीआई ने उनका गेम बंद करा दिया और अब बिग बॉस ने उनकी गेंद ले ली.

पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत (फोटोः ट्विटर) पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत (फोटोः ट्विटर)
पुनीत पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

बिग बॉस सीजन 12 के सोमवार के एपिसोड में श्रीसंत एक बार फिर से रोते और घर से बाहर निकलने की जिद पकड़ते नजर आए. उन्होंने अपना माइक निकाल दिया और बिग बॉस से निवेदन किया कि वह उन्हें प्लीज अपने घर वापस जाने दें.

श्रीसंत ने घर में टिश्यू पेपर से एक गेंद बनाई थी. रोमिल इस गेंद से खेल रहे थे. तभी बिग बॉस ने रोमिल को कनफेशन रूम में बुलाया और चेतावनी दी कि घर में कोई भी ऐसा काम नहीं करना है जिससे घर की चीजों को नुकसान हो. बिग बॉस ने रोमिल से तुरंत वह डंडा (जिसे बैट बना कर रोमिल खेल रहे थे) और श्रीसंत के बनाई गेंद स्टोर रूम में रखने को कहा.

Advertisement

इस पर श्रीसंत भड़क गए और उन्होंने कहा- बीसीसीआई ने भी मेरी गेम बंद करा दी और अब बिग बॉस भी मेरी गेंद छीन रहे हैं. श्रीसंत ने रोमिल से वह गेंद वापस मांगी और उसको फाड़ दिया. श्रीसंत वॉशरूम में जाकर रोए और इस पर घर के तमाम सदस्यों ने उन्हें समझाने की कोशिश की.

श्रीसंत की इन हरकतों को देख कर घर के कुछ सदस्य उनका मजाक बनाते भी नजर आए. रोमिल ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि एक गेंद के लिए श्रीसंत इतना हंगामा क्यों कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement