Advertisement

Bigg Boss 13: रात के अंधेरे में बिग बॉस में आया 'भूत', शहनाज का हुआ बुरा हाल

Bigg Boss 13 शो खत्म होने से कुछ दिन पहले कंट्रोवर्सी, ड्रामा और लड़ाई-झगड़ों के बीच घरवाले मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं.

Bigg Boss: आरती सिंह Bigg Boss: आरती सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

बिग बॉस 13 का फिनाले करीब है. शो खत्म होने से कुछ दिन पहले कंट्रोवर्सी, ड्रामा और लड़ाई-झगड़ों के बीच घरवाले मस्ती के मूड में दिखाई दे रहे हैं. आरती सिंह बिग बॉस में भूत बनी हैं और मस्ती-मजाक करते हुए आरती घरवालों को डराकर उनकी नींद उड़ाने की कोशिश कर रही हैं.

बिग बॉस हाउस में आया 'भूत'

मंगलवार के एपिसोड में पारस छाबड़ा आरती सिंह से भूत बनकर घरवालों को डराने के लिए कहते हैं. आरती वॉशरूम में जाकर मुंह पर पाउडर और काला रंग लगाती हैं और तोलिए से खुद को कवर करके भूतों वाला रूप ले लेती हैं.

Advertisement

Bigg Boss 13: पारस ने की माहिरा की आसिम से तुलना, बोले- एक जगह से हो, एक जैसी बाते करते हो

इसके बाद आरती सिद्धार्थ शुक्ला के साथ मिलकर शहनाज को डराने का प्लान बनाती हैं. आरती शहनाज को डराने के लिए कैप्टन रूम में छिपने जाती हैं और सोती हुई शहनाज को पीछे से जाकर डराती हैं. आरती को देखकर शहनाज डर से चिल्लाने लगती हैं. शहनाज आरती से डरकर कैप्टन रूम से बाहर भाग जाती हैं और आरती उनके पीछे-पीछे भागती हैं. शहनाज बाद में डरकर रोने लगती हैं और सिद्धार्थ उन्हें संभालते हैं.

Bigg Boss 13: रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर रिपोर्टर ने आसिम को घेरा, कहा- झूठ बोलने की आदत है क्या?

शहनाज के बाद आरती आसिम और रश्मि को डराती हैं. आसिम आरती का डरावना लुक देखकर कहते हैं मैं इसको नहीं देख सकता हूं. वहीं दूसरी ओर रश्मि भी आरती सिंह से डरकर भाग जाती हैं. सभी घरवाले एक दूसरे के साथ मस्ती मजाक करते हुए खूब हंसते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement