Advertisement

BB13: पारस छाबड़ा को गंजा कहने पर भड़कीं गर्लफ्रेंड, असीम रियाज को सुनाई खरी-खोटी

शो के पहले दिन से ही पारस छाबड़ा और असीम रियाज के बीच दुश्मनी का रिश्ता देखने को मिल रहा है. शो में हमेशा असीम और पारस एक दूसरे से लड़ते हुए ही नजर आते हैं.

असीम रियाज, अकांक्षा पुरी, पारस छाबड़ा असीम रियाज, अकांक्षा पुरी, पारस छाबड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

बिग बॉस 13 टीवी का सबसे चर्चित और पसंद किया जाने वाला शो है. शुरुआत से ही शो कंट्रोवर्सी और कंटेस्टेंट्स के बीच की लड़ाई-झगड़ों की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं, शो के पहले दिन से ही पारस छाबड़ा और असीम रियाज के बीच दुश्मनी का रिश्ता देखने को मिल रहा है. शो में हमेशा असीम और पारस एक दूसरे से लड़ते हुए ही नजर आते हैं.

Advertisement

पारस संग लड़ाई के दौरान बीते दिनों असीम पारस को गंजा कहते हुए सुने गए थे. वहीं, लग्जरी बजट टास्क के दौरान पारस और शेफाली भी आपस में भिड़ गए थे, तब शेफाली पारस के विग पहनने पर कमेंट करती हुई देखी गई थीं.

पारस की गर्लफ्रेंड ने असीम को क्या कहा?

अब पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी उनके सपोर्ट में सामने आई हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में अकांक्षा ने असीम पर गुस्सा निकालते हुए कहा- अगर कोई किसी लड़की को बॉडी शेम करता है तो वो गलत है. लेकिन पारस को उसके विग पहनने पर टारगेट करना और उसे बार-बार गंजा कहना कितना सही है मैं जानना चाहती हूं.

अकांक्षा ने आगे कहा- असीम और शेफाली हमेशा ही पारस के विग पहनने पर भद्दे कमेंट करते हैं. असीम तो शुरुआत से ही ऐसा कर रहा है. घरवाले पारस के लिए स्टैंड क्यों नहीं लेते हैं, जिस तरह वो बाकी घरवालों के लिए लेते हैं. अकांक्षा ने यह भी कहा कि जब असीम कोई गलती करता है तो उसके सपोर्टर्स को उसकी गलती दिखती ही नहीं है.

Advertisement

बता दें कि बिग बॉस के मेकर्स ने शो को 5 हफ्ते आगे बढ़ा दिया है. इसी के साथ बिग बॉस में 3 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के आने की खबरें भी जोरों पर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement