
कलर्स टीवी के चर्चित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में सलमान खान आज वीकेंड का वार लेकर आएंगे. इस सीजन का ये पहला वीकेंड का वार होगा और इसमें सलमान खान घर के भीतर हुई अब तक की गतिविधियों के आधार पर कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे. खबर ये भी है कि आज के एपिसोड में सलमान खान के साथ एक्टर चिरंजीवी भी नजर आ सकते हैं.
चिरंजीवी के साथ होगी उनकी फिल्म साय रा नरसिम्हा रेड्डी की बाकी की टीम. ये पूरी स्टार कास्ट फिल्म का प्रमोशन करने के लिए यहां पहुंचेगी. साय रा 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे सोशल मीडिया पर अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है. राम चरण के निर्देशन में बनी इस फिल्म की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के भी फिल्म के प्रमोशन के लिए बिग बॉस के सेट पर पहुंचने की खबर है.
किस किस को रोस्ट करेंगे सलमान खान?
सलमान खान बिग बॉस के वीकेंड का वार सेशन में घर के कंटेस्टेंट्स को रोस्ट करते हैं. सूत्रों के मुताबिक, वीकेंड का वार में इस बार सलमान खान घर में बहुओं का ग्रुप बनाने वाली कंटेस्टेंट्स को रोस्ट करने वाले हैं. इसके अलावा वह पारस को एक कंटेस्टेंट से किस मांगने के लिए भी उनकी खिंचाई करेंगे. घर के कंटेस्टेंट्स से सलमान पूछेंगे कि उनके मुताबिक घर में अब तक का सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट कौन है.