Advertisement

BB: बेस्ट फ्रेंड रश्मि के खिलाफ हुईं देवोलीना, बोलीं- पूरा घर उसके कारण परेशान

देवोलीना का ट्वीट फैंस को सरप्राइज करने वाला है. लेकिन लगता है कि घर से बाहर होने के बाद देवोलीना को गेम समझ में आ रहा है.

देवोलीना और रश्मि देसाई देवोलीना और रश्मि देसाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

जब से बिग बॉस शुरू हुआ है तब से रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी की दोस्ती के किस्से काफी मशहूर हैं. दोनों ही एक्ट्रेसेज में बहुत अच्छी बॉन्डिंग है. पीठ में चोट लगने की वजह से जब देवोलीना जब घर से बाहर हुई तो वो रश्मि एक-दूसरे को गले लगाकर बहुत रोई थीं. अब देवोलीना ने अब ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि रश्मि की वजह से पूरा घर परेशान हो रहा है.

Advertisement

देवोलीना ने लिखा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा कभी बोलूंगी. हालांकि, रश्मि मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं लेकिन पूरा परिवार उनकी और विशाल की वजह से परेशान हो रहा है. #Whatiswrongiswrong #standForRight #bigbosss13 @ColorsTV.

देवोलीना का ये ट्वीट फैंस को सरप्राइज करने वाला है. लेकिन लगता है कि घर से बाहर होने के बाद देवोलीना को गेम समझ में आ रहा है. अब देखना ये होगा कि देवोलीना जब घर में एंट्री लेंगी तो उनकी और रश्मि की बॉन्डिंग कैसी होगी. क्या सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई के बाद एक और दोस्ती टूट जाएगी?

घर से बाहर क्यों हुईं देवोलीना?

टास्क के दौरान बैक इंजरी होने की वजह से देवोलीना को शो से बाहर जाना पड़ा. वो स्पाइनल इश्यू ( L3,L4 ) से जूझ रही हैं. बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद देवोलीना भट्टाचार्जी को नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वे एक दिन तक अस्पताल में रहीं. वे डॉक्टर अभिषेक मिहिर बापत की निगरानी में थीं. अब देवोलीना को आराम करने की सलाह दी गई है. लेकिन वो जल्द ही शो में एंट्री करेंगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement