Advertisement

बिग बॉस की Ex कंटेस्टेंट दलजीत कौर ने खरीदी लग्जरी कार, फोटो शेयर कर कही ये बात

दलजीत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी नई लग्जरी कार के साथ फोटो शेयर की है. फोटो में दलजीत और उनके बेटे नई कार के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

दलजीत कौर दलजीत कौर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

बिग बॉस 13 से निकलने के बाद टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपने बेटे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. दलजीत बिग बॉस से सबसे पहले बाहर आई थीं. अब शो से बाहर आने के बाद दलजीत कौर ने एक नई लग्जरी कार खरीदी है. दलजीन नई गाड़ी खरीदकर बेहद खुश और एक्साइटेड हैं.

दलजीत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी नई लग्जरी कार के साथ फोटो शेयर की है. फोटो में दलजीत और उनके बेटे नई कार के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

दलजीत ने लिखा ये किया इमोशनल नोट-

दलजीत ने फैन्स को कार खरीदने की गुड न्यूज देने के साथ एक इमोशनल नोट भी शेयर किया है. दलजीत ने लिखा, 'कुछ सपनों को सच होने में थोड़ा समय लगता है. ब्रेक फेल होने और एक दशक का समय गुजारने के बाद आज मुझे अपनी पुरानी कार को भारी दिल से अलविदा कहना पड़ा. ताकि अपनी लाइफ के इस फेज में नई कार को हिस्सा बना सकूं. इस खुशी और सक्सेस के लिए बाबा जी का जितना भी शुक्रिया अदा करूं वो कम है.'

ऐसी थी दलजीत की बिग बॉस की जर्नी-

बिग बॉस में दलजीत कौर यूं तो शो से सबसे पहले आउट हो गई थीं. लेकिन अपनी छोटी सी जर्नी में वो दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहीं. बिग से दलजीत के एलिमिनेट होने  पर फैन्स ने सोशल मीडिया पर शो को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी.

Advertisement

शो में दलजीत की रश्मि देसाई, देवोलीना और आरती सिंह के साथ अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी. उन्होंने टास्क में भी काफी अच्छा परफॉर्म किया. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि बिग बॉस के बाद दलजीत किस शो में नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement